एक दिवसीय गोशाला सम्मलेन 25 जनवरी को चित्तोड़गढ़ में –
समस्त महाजन ने देश में पहली बार शादी की रस्म को गौ सेवा से जोड़ा- गोशालाओं को सहयोग राशि करेंगें भेंट – गौ आशीर्वाद प्राप्ति का अभिनव प्रयास-
बेटी के शादी का समारोह गौ संरक्षण अभियान से जोड़िए व समाज को नई दिशा दीजिए :गिरीश जयंतीलाल शाह
रिपोर्ट: डॉ आर बी चौधरी
(विज्ञान लेखक एवं पत्रकार, मीडिया हेड एवं प्रधान संपादक एडब्ल्यूबीआई, भारत सरकार)
23 जनवरी 2020 चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
अभी तक शादी – ब्याह की परंपराएं आमतौर से लोक संस्कृति पर आधारित रहती आयी है। किंतु वर्तमान परिवेश में अब शादियां परंपराओं की लीक से हटकर समाज को एक नई चिंतन-धारा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।इस सिलसिले में मुंबई की एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था “समस्त महाजन” एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है। जिसमें शादी का प्रथम पड़ाव गौ सेवा से जोड़ दिया गया है।गौ सेवा की पवित्र भावना ही बेटी के लिए आशीर्वाद होगा । संस्था के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने बताया कि 25 जनवरी को आदिनाथ प्रभु के आशीर्वाद प्राप्त करने के अवसर पर मेवाड़ मंडल के 4 ज़िलों में स्थापित गौशालाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें अनुदान सहायता भी प्रदान किया जाएगा।यह बता दें कि शादी की रस्म-रिवाज को गौ सेवा से जोड़ने का यह पहला प्रयास होगा। जिसमें शादी के ताम-झाम के पहले गोवंश के माध्यम से बेटी को आशीर्वाद देने का निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संस्था समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी, गिरीश जयंतीलाल शाह जो भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य भी हैं,ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में 25 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के ट्रस्टी देवेंद्र जैन के बेटी की शादी के शुभ अवसर पर आदिनाथ प्रभु के ध्वज फहराने के साथ-साथ मेवाड़ की पावन धरती पर स्थापित सभी गौशालाओं को अनुदान सहायता प्रदान की जाएगी।संस्था द्वारा गौशाला संचालन पर आधारित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं सम्मेलन मैं कई जानी-मानी हस्तियों का आगमन होगा। इस अवसर पर पूर्व गृह-मंत्री एवं विधानसभा सदस्य, गुलाब चंद जी कटारिया जो राजस्थान सरकार मैं नेता प्रतिपक्ष सहित जिलाधिकारी चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा,उदयपुर एवं राजसमंद,सभी सम्मिलित गौशाला प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।अहमदाबाद स्थित प्रख्यात बंसी गिर गौशाला के संस्थापक गोपाल सुतारिया का गौ संवर्धन एवं ऑर्गेनिक फार्मिंग पर एक विशेष व्याख्यान भी होगा।
राजस्थान राज्य के प्रभारी रविंद्र जैन ने बताया कि “हरा-भरा स्वस्थ संपन्न यशस्वी राजस्थान”की परिकल्पना को एक अभियान बनाकर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वयंसेवी संस्था “समस्त महाजन” ने पिछले दो दशकों से राजस्थान में तमाम पशु कल्याण एवं गोसंवर्धन कार्य शुरू किया है। जिसका मुख्य लक्ष्य है कि जीव दया,करुणा और सभी जीवो के प्रति स्नेह- सद्भावना के संदेश को जन-जन तक ले जाया जाए और राजस्थान की मौजूदा प्राकृतिक चुनौतियों का व्यावहारिक समाधान ढूंढा जाए। इस सिलसिले में निराश्रित पशु -पक्षी एवं गोवंश के संरक्षण- संवर्धन को विशेष प्राथमिकता दिया गया है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बंसी गिर गौशाला द्वारा गोमूत्र से तैयार किया हुआ विशेष गोकृपा अमृत मय बैक्टीरिया कल्चर भी किसानों को निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। यह कल्चर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए तथा खाद को अधिक उपयोगी बनाने का कार्य करता है। संस्था की ओर से स्थानीय एवं राज्य के सभी पत्रकारों,मीडिया कर्मियों,फोटोग्राफरों,संपादकों एवं लेखकों कवरेज के लिए आमंत्रित किया गया है।विशेष जानकारी के लिए 97898 590 08/861 083 7079 से संपर्क किया जा सकता है। . *********************