क्या आपके फार्म के चूज़े सांस लेते वक़्त आवाज़ करते हैं?

0
613

by Dr. Amandeep Singh
कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के लिए कभी कभी हमारे किसान भाई छोटे फार्मों में भी बहुतायत में चूजे डाल लेते हैं जिससे की न सिर्फ चूजों को परेशानी होती है बल्कि चूजे मरना शुरू हो जाते हैं I कम जगह में ज़ादा चूजे रखने से सबसे पहली समस्या जो आती है वो है वेंटिलेशन की समस्या जिसका सीधा प्रभाव चूजों के श्वास मार्ग पर पड़ता है I कारणवश, चूजों में मोर्टेलिटी (mortality) शुरू हो जाती है I

चूजों का सांस लेते वक़्त आवाज़ करना
सांस लेते वक़्त आवाज़ निम्न कारणों की वजह से आती है:

एक निर्धारित सीमा से अधिक चूजों को एक फार्म में रखना I एक चूजे के लिए कम से कम 7 स्क्वायर इंच की जगह चाहिए होती है I
मात्रा से अधिक चूजे जब एक जगह पे इकट्ठे होते हैं तो अधिक मल मूत्र का सृजन होता है जिससे अमोनिया गैस उत्पन्न होती है I
अमोनिया का सीधा प्रभाव चूजों के श्वास मार्ग पर होता है, फलस्वरूप चूजे सांस लेते वक़्त आवाज़ करना शुरू कर देते हैं I
अधिक सर्दी होने के कारण या अचानक से बारिश होने के कारण भी चूजें सांस लेते वक़्त आवाज़ करते हैं I
कुछ बीमारियों के कारण भी चूजे सांस लेते वक़्त आवाज़ करते हैं जिसकी पहचान के लिए आप अपने नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें I

अधिक अमोनिया होने के कारण चूजों को सांस लेने में दिक्कत होती है जिसके परिणामस्वरुप वो गर्दन लम्बी करके सांस लेते हैं

अधिक अमोनिया इकठ्ठा होने के दुष्प्रभाव
सांस लेते समय आवाज़ आना I
आँखों और नाक से पानी निकालना I
कभी कभी किसान भाई शिकायत करते हैं के चूजें छींक रहे हैं जो स्वयं अधिक अमोनिया का दुष्प्रभाव है I
चूजों का गर्दन लम्बी करके सांस लेना I
मुंह खोल के सांस लेना I
कम सक्रिय होना I
खाना पीना कम कर देना I
वजन में वृद्धि न होना I

READ MORE :  कड़कनाथ कुक्कुट पालन का प्रबन्धन

चूजे मुंह खोल के सांस लेते हुए

कैसे पहचाने फार्म में अमोनिया की परेशानी
पोल्ट्री फार्म में दाखिल होते समय यदि आपके गले में जलन हो, आखों से पानी आये, नाक से पानी आये या आपको छींकें आयें, तो समझ लें के फार्म के अन्दर अमोनिया का लेवल बढ़ गया है I

फार्म में अमोनिया को कम करने के लिए कुछ सरल प्रबंधन प्रथाएं
फार्म में वेंटिलेशन अथवा हवा का संचार बनाये रखें I
एग्जॉस्ट पंखों का इस्तेमाल करें I
अधिक अमोनिया को कम करने के लिए चूने का इस्तेमाल करें (100 स्क्वायर फूट के लिए 2 किलो चूने के पाउडर का छिडकाव करें) I
ये ज़रूर ध्यान में रखें के मल मूत्र के कारण चूजों के बिछोने में अधिक नमी न जमा हो जाए जिससे की अमोनिया बनता है I
अमोनिया इकठ्ठा होने पर पुराने बुरे को नए बुरे से बदल दें और फर्श को अच्छे से सुखाएं I
अमोनिया जमा होने पर फर्श को 10-15 दिनों के लिए सुखा कर ही नयें चूजें डालें I
अगर मोर्टेलिटी शुरू होती है तो कृपया अपने नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें I अधिक जानकारी के लिए आप हमें भी संपर्क कर सकते है I

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON