घर पर कैसे करे पशु का अफरा रोग का इलाज ?

0
6329

घर पर कैसे करे पशु का अफरा रोग का इलाज ?

१/पशु को बैठने न दे उसे तहलाते रहे।
२/एक लीटर छांच ५० ग्राम हींग और २० ग्राम काला नमक मिलाकर पशु को पिलाए ।
३/सरसो या तिल के आधा लीटर तेल पे तारपीन का तेल ५० मिली लीटर मिलाके पिलाए।
४/घासलेट यानि मिटटी के तेल मैं सूती कपड़ा भिगोकर उसे पशु को सुंघाए ।
५/आधा लीटर गुनगुने पानी मैं १५ ग्राम हींग घोलकर नाल द्वारा पशु को पिलाए।
६/एकदम पतली सुई को पेट मैं घुसाकर पेट का गैस निकले,यह कार्य पूरी सबधाणी पुर्बक करनी चाहिए। पूरी जानकारी न होने पर इसको कोशिश न करे ।(डॉक्टर की मदद ले )
७/ पशु के मुँह को खोल कर दोनों जेब्रा के बीच मैं लकड़ी लगा दे कुछ देर के लिए इस से गैस बहार आएगा।
८/ ३० ग्राम अजवाइन १५ ग्राम पिचि हुई सौंठ,नमक और इसको मिलाके गुर के साथ खिलाना हैं।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  दूध और फैट घटने बढनें के कारक।