पशुधन प्रहरी नेटवर्क ,10 अगस्त 2019
आज दिनांक 10 अगस्त 2019 को खूंटी जिला के लोधमा पंचायत के पाकी गांव प्रखंड कर्रा में राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के नोडल ऑफिसर डॉ शिवानंद काशी के माध्यम से कई विलुप्त प्राय प्रजाति के सांप जैसे Specteculated cobra , Red sand Bowa, Ornate flying sake, Indian rat snake, comman sand bowa
सहित कई सांपों का रेस्क्यू कराया गरेसकूई reया ,उक्त सभी प्रजाति के साप मंटू नट के द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा था । संबंधित घटना की सूचना श्री अमर प्रसाद एवं विरेंद्र सोनी जी के द्वारा वन विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया । जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के नोडल ऑफिसर डॉक्टर शिवानंद काशी के द्वारा बताए गया कि यह वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39,42, 48A, 49A, 49B, 50, 51के तहत गैरकानूनी एवं जघन्य अपराध है जिसमें ₹ रुपया 25000 तक जुर्माना और 5 साल तक की सजा अभियुक्त को हो सकती है, साथ ही पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 3, 11 का भी उल्लंघन हैI उन्होंने बताया स्पेक्टेकल कोबरा और रैट स्नेक schudule2 तथा रेड सैंड बोआ, कॉमन सैंडबोआ ,ornate flying Snake Schedule iv वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 अंतर्गत आता है lइस पूरे रेस्क्यू घटनाक्रम में डॉ काशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं वन विभाग के अधिकारियों की तत्परता से कई विलुप्त सांपों को बचाया जा सका l
साभार -राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड, झारखंड