तीन दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन
पशुधन प्रहरी नेटवर्क ,9/12/2019
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का प्रथम स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय जिनमे बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना, संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था, पटना और मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया था। समापन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन संजय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर श्री रतन संजय ने कहा की स्पोर्ट्स से मेरा गहरा लगाव रहा है, पुलिस अकादमी में होने वाले प्रतियोगिताओं में मैं भाग लिया करता था और दो बार रिले रेस में सिल्वर मैडल से नवाज़ा जा चूका हूँ। उन्होंने आगे कहा की आज जिन्हे पुरस्कार मिला है उन्हें बधाई और जिन्हे नहीं मिला वे खुद को इसे पाने के लिए तैयार करे। कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा की स्पोर्ट्स हमारे बॉडी मशीन को फिट रखने में सहायक होती है, स्पोर्ट्स का महत्व सिर्फ फिजिकल वर्क नहीं बल्कि इससे कहीं अधिक है, ये आपके अंदर की नेतृत्व क्षमता, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास करता है। उन्होंने आगे कहा की आजकल वर्क कल्चर बदल गया है, बैठे-बैठे काम करने की आदत से शारीरिक समस्याएं बढ़ रही है, स्टूडेंट्स अभी से खाली न बैठने की आदत बनाये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रतन संजय और कुलपति ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। बिहार वेटनेरी कॉलेज के छात्र प्रिंस कुमार को बेस्ट एथलिट के ख़िताब से नवाज़ा गया वही गर्ल्स में दीपशिखा को ओवरआल चैंपियन के ख़िताब से नवाज़ा गया।
गोल्ड मेडल:
बिहार वेटनेरी कॉलेज: 21
संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था: 06
मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज: 02
सिल्वर मेडल:
बिहार वेटनेरी कॉलेज: 15
संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था: 11
मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज: 01
ब्रोंज मेडल:-
बिहार वेटनेरी कॉलेज: 3
संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था:12
मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज: 06