पोल्ट्री में मुनाफा बढाने के लिए इन 10 बातों का रखें ख़ास ध्यान

0
354

by Dr. Amandeep Singh
चूजों को दिन के ठंडे घंटों में (सुबह 6 बजे से पहले या शाम को 8 बजे के बाद) फार्म में लायें I

चूजों को हमेशा स्वच्छ पानी और फीड दें I पानी के बर्तन रोज़ साफ़ करें तथा फीड दोपहर में न देकर सुबह, शाम और रात को दें I

चूजों को उपरोक्त जगह दें (एक दिन के चूजे को 7 इंच तथा 1 महीने के पक्षी को 1 फुट जगह प्रदान करें) I फार्म का फर्श सूखा रखें I अधिक गीला होने पर बूरे का इस्तेमाल करें I

अपने फार्म को चूहों, साँपों, तथा अन्य प्रकार के जीव जंतुओं से बचाएं, ये पक्षियों को मारने के साथ साथ बीमारियाँ भी फैलाते हैं I

अपने या अपने फार्म में कार्यरत कर्मचारियों के अलावा किसी को फार्म में न आने दें I यदि कोई आना भी चाहे तो उसकी साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें I खुद भी तथा अन्य व्यक्तियों के हाथ तथा पैर साफ़ करा कर ही फार्म में प्रवेश करें I

वेंटिलेशन का ख़ास ध्यान रखें I गर्मियों में फार्म क परदे उतार दें तथा एग्जॉस्ट पंखें लगा कर फार्म में पैदा हुई गैस को बाहर निकालें I सर्दियों में भी परदे थोड़े झुका दे ताकि साफ़ और शुद्ध हवा का घुमाव बना रहे I

अगर आपके फार्म में कोई बिमारी नहीं आई है तो एंटीबायोटिक का प्रयोग न करें I केवल विटामिन टॉनिक और प्रोबायोटिक दें जिससे की चूजों की सेहत बनी रहे I प्रोबायोटिक वो दवाई होती है जिससे चूजों का रोधक क्षमता बढती है और पाचन में सुधार आता है I

चूजों को समय समय पे वैक्सीन दें I भारत में गम्बोरो, रानीखेत और मेरेक्स बिमारियों के लिए वैक्सीन देना अति आवश्यक है I

READ MORE :  भारत में ब्रायलर फार्मिंग एक सुविकसित व्यवसाय

अगर कोई चूजा बीमार दिखाई दे या अन्य चूजों से अलग रहे तो उसे उसी वक़्त फार्म के स्वस्थ्य चूजों से अलग कर दें I

कोई भी समस्या आने पर केवल पंजीकृत पशु चिकित्सक से ही सुझाव लें I
Share this:

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON