# खुजली (Scabies) #
Acarid समूह के परजीवियो को mites कहते है तथा इनसे होने वाले त्वचीय रोग को mange कहते है बहुत सी mites त्वचा को संक्रमित करके रोग उत्पन्न करती है
जिसे mites borne dermatitis (mange) कहते है ! Sarcoptes spp.की mites के द्वारा उत्पन्न होने वाले रोग को Scabies कहते है !
रोगकारक (etiology):
यह रोग Sarcoptes scabei नामक mite के कारण होता है
Epidemiplogy :
यह रोग सभी प्राणीयो मे हो सकता है और रोगकारक की sub-species विभिन्न प्राणियो मे रोग उत्पन्न कर सकती है !
यह रोग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योकि यह रोगी पशु से मनुष्य मे भी फैल सकता है (zoonotic disease)
लक्षण (symptoms) :
1. रोग के विशिष्ट लक्षण पूरे शरीर पर कहीं भी मिल सकते है परन्तु साधारणतः सिर , गर्दन व अग्रपादों पर मिलते है !
2. पशु की चमड़ी लाल हो जाती है ,खुजली होने लगती है ,पशु दीवार व पेड़ से शरीर को खुजलाता रहता है !
3. त्वचा के बाल उड़ जाना व वहाँ से स्राव निकलना !
4. स्राव व त्वचा की परत उतरने के कारण घाव से पपड़ी झड़ने लगती है !
5. द्वितीयक जीवाण्वीय संक्रमण (secondary bacterial infection )की स्थिती मे घाव मे मवाद (pus) पड़ जाना !
उपचार(treatment) :
* Inj- Ivermectin (0.2mg./kg.b.wt ,S/c ya 1ml. 50kg.b.wt ,S/c
* बाह्य रूप से भी दवाईयाँ लगाये ,जैसे- 25% Benzyl benzonate , Shampoo- Bactofree -100ml , Micodin इत्यादि !
* साथ मे ही रोगी पशु का लक्षणात्मक व सहारात्मक उपचार भी करें !