राजस्थान जल संरक्षण अभियान में व्यापक सफलता:गिरीश जयंतीलाल शाह गौशाला संचालकों में खुशहाली की लहर- गौशाला स्वाबलंबन पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण 14 सितंबर से

0
390

राजस्थान जल संरक्षण अभियान में व्यापक सफलता:गिरीश जयंतीलाल शाह
गौशाला संचालकों में खुशहाली की लहर-
गौशाला स्वाबलंबन पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण 14 सितंबर से

रिपोर्ट:डॉ. आर.बी. चौधरी
(विज्ञान लेखक एवं पत्रकार,पूर्व मीडिया हेड एवं प्रधान संपादक-एडब्ल्यूबीआई,भारत सरकार)

4 सितंबर2019 मुंबई (महाराष्ट्र),

पशुधन प्रहरी नेटवर्क

समस्त महाजन ने इस साल राजस्थान में सूखे -अकाल से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बाड़मेर के दो दर्जन गांव को गोद लिया था । जहां संस्था ने एक तरफ इन सीमावर्ती क्षेत्र के सबसे पीड़ित गांव के पशुओं को बचाने के लिए चिलचिलाती धूप में चारा -पानी मुहैया कराया,वही दूसरी ओर समस्त महाजन ने एड़ी से चोटी तक अपनी ताकत लगाकर गोद लिए 25 गांवों में स्थाई रूप से पानी और चारे के प्रबंधन के लिए काम करता रहा. इसी दौरान राजस्थान के दूसरे 11 जनपदों में भी चारा – पानी के प्रबंधन का इंतजाम किया जिसके लिए 25 जेसीबी लगाकर तालाबों की खुदाई -सफाई के लिए दिन रात एक कर दिया था। इस अभियान पर समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि राजस्थान में हुई बारिश के दौरान जिन गांवों में तालाब की खुदाई की गई थी वहां पर हमारी योजना के अनुसार सभी तालाबों में पानी भर गया है जिसे अब आपातकाल परिस्थितियों के दौरान खर्च किया जाएगा .इससे वहां के किसान, पशुपालक एवं गौशाला प्रबंधन समिति के लोग अत्यंत हर्षित है.

शाह ने बताया कि तालाबों के पुनरुद्धार का संकल्प निराश्रित जीव जंतु और गौशाला के पशुओं के लिए एक वरदान साबित हुआ है। इस सफलता से समस्त महाजन की पूरी टीम बहुत खुश है.उन्होंने बताया कि राजस्थान से प्राप्त समाचार के अनुसार इस साल नई खुदाई वाले तालाबों जिसमें ओसियां के श्री गोपाल गौशाला के अधीन तीन छोटे- बड़े तालाब सहित बालरवा के जुगत सिंह नगर का तालाब और नेरवा , कुंडलमलार , फलोदी , पीपाड़, हरियाडा तथा पाली आदि कई जगहों के सभी तालाबों में बारिश का पानी भर गया है.गिरी शशाह का मानना है कि राजस्थान के 2 दर्जन से अधिक नए खुदे हुए तालाबों के पुनरुद्धार का अच्छा परिणाम मिला। बरसाती पानी का संचय होना एक बहुत बड़ी सफलता है क्योंकि इस व्यवस्था से आपातकालीन परिस्थितियों में हजारों पशुओं काजान बचाया जा सकेगा।

READ MORE :  Sri Dilip Rath "Chairman "NDDB unanimously elected to Board of International Dairy Federation(IDF)

शाह ने इस अभियान में शामिल सभी सहयोगियों एवं दिन- रात काम में जुटे साथियों ,दानदाताओं एवं अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है और सभी से आग्रह किया है कि यह अभियान
सफलता के मंजिल पर चल पड़ा है और चलता रहेगा,बस सभी का सहयोग बना रहे। उन्होंने बताया कि अभी आगे चल कर पुनः नए सिरे से जुड़ कर बहुत सारे नए काम करने हैं.अभियान मेंजुड़े सभी साथियों से कहा है कि इस अभियान के अगले चरण की शुरुआत दशहरे की बाद शुरू किया जाएगा . इसलिए तब तक के लिए समस्त महाजन की सभी जेसीबी बंद रहेंगी. शाह ने सभी से यह भी कहा है कि आगामी 14 सितंबर से 16 सितंबर तक समस्त महाजन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु प्रेमी,गौशाला कार्यकर्ता एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल होना चाहिए.अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र है- 81494 59639/9789859008/98251 29111

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON