आजीविका में सुधार के लिए एम.ओ.यु
पशुधन प्रहरी नेटवर्क
25 जुलाई 2019.
किसानों को उनकी आजीविका के संबंध में विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने के लिए डिजिटल रूप से सक्षम समाधान प्रदान करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता किया, इस समझौता के तहत रिलायंस फाउंडेशन विश्वविद्यालय के मदद से अपने विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा पशुपालकों और किसानों तक उनके आजीविका में सुधार के लिए पशु चिकित्सा विज्ञान, पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, डेयरी प्रबंधन प्रौद्योगिकी से सम्बंधित उपयोगी सूचनाओं को समय-समय पर प्रसारित करेगा, साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जो किसानों के लिए सुखाड़, भारी बारिश, प्राकृतिक आपदाओं के वक़्त होने वाली समस्याओं से निदान पाने हेतु किया जाना चाहिए उसके प्रसार में मदद करेगा। एम.ओ.यु के तहत विश्वविद्यालय विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, योजनाओं, घोषणाओं को किसानों और पशुपालकों के साथ रिलायंस फाउंडेशन के संचार माध्यमों के जरिये साझा कर सकता है। विश्ववसनीय सूचना सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से रिलायंस विश्वविद्यालय से मानव संसाधन और विशेषज्ञों की मदद लेगा। इस समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा की संचार क्रांति से हर क्षेत्र में बदलाव आ रहा है, सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी आयी है साथ ही हर कार्य सरल हो गया है। यह एम.ओ.यु समाज को लाभ पहुंचाने का काम करेगा, खासकर ग्रामीण वर्ग जिसकी अधिकांश जनसख्याँ कृषि, पशुपालन और इनसे जुड़े क्षेत्रों पर निर्भर है, उनके जीविका में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा की समाज और राज्य हित में विश्वविद्यालय आगे बढ़कर हिस्सा लेते रहेगी। विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. ए.के. ठाकुर और रिलायंस की ओर से स्टेट हेड जिओ बिहार प्रवीर कुमार ने समझौता ज्ञापन आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर रिसर्च डॉ. रविंद्र कुमार, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमन त्रिवेदी, डीन बिहार वेटनेरी कॉलेज डॉ. जेके प्रसाद, डीन एसजीआइडिटी डॉ. बेनीवाल,डॉ. हंसराज,डॉ.पंकज,रिलायंस बिहार की एच.आर हेड स्मिता साही, रिलायंस फाउंडेशन के बिहार और झारखण्ड कोऑर्डिनेटर प्रवीण गुड्डू, रिलायंस इंडिया के तेजेंदर सिंह हुड्डा, रॉबिन सहित वश्वविद्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे।
Satya Kumar
Public Relations Officer
Bihar Animal Sciences University, Patna
Mob.: +91 9709250334