आपके पशु का रोज का सन्तुलित आहार क्या होना चाहिए?

0
235

 

आपके पशु का रोज का सन्तुलित आहार क्या होना चाहिए?

 

भरपूर पोषण के अभाव में पशुओं का विकास रुक जाता है और उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है । इसलिए पशु पालकों को पशु आहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे पशु स्वस्थ रहे और उनकी की उत्पादन क्षमता प्रभावित न हो।

इसके लिये यह आवश्यक है कि आहार पोष्टिक हो तथा सस्ता भी हो ।

सन्तुलित आहार :
पशुओं को 24 घण्टे में खिलाया जाने वाला आहार जिसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व मौजूद हों सन्तुलित आहार कहलाता है ।

सन्तुलित आहार में विद्यमान पोषक तत्व :
कार्बोहाइड्रेट—अनाज व चारे में पाया जाता है।
वसा – पशुओ को ऊर्जा प्रदान करने का प्रमुख स्रोत शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है पाचक क्षमता को बढ़ाता है ।
प्रोटीन – कोशिका व उत्तक बनाने में प्रोटीन का प्रमुख योगदान है। बछड़ों की शारीरिक वृद्धि , दूध उत्पादन व बीमारियों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण है।
खनिज लवण — लोहा, तांबा, मैग्नीज,जस्ता, आयोडीन आदि प्रमुख खनिज हैं
विटामिन — धूप में खड़े रहने वाले पशु व धूप में सुखाया हुआ चारा खाने से भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है ।
पानी — यह सबसे महत्वपूर्ण तत्व है पशुओं में पानी की आवश्यकता उनके आकर व भार के हिसाब से होती है । कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पशु को एक दिन में पीना चाहिए ।

1 सन्तुलित आहार की विशेषताएं सभी पोषक तत्व उचित मात्रा में हों
2 आहार पाचक,स्वादिष्ट,पोष्टिक होना चाहिए
3 आहार में अनेक प्रकार के खाद्य मिले हों
4 आहार दूध में अच्छी सुगंध उत्पन्न करने वाला हो
5 उसमें विषैला पदार्थ न मिला हो
6 सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक रूप से सस्ता हो
7 आहार रसीला तथा हरे चारे से युक्त हो

READ MORE :  Abortion and embryo loss in sows and gilts

आहार की गणना

चारे की किस्म अच्छी हो उसमें हरा चारा नहीं है तो 1 किग्रा गाय को ,1.5 किग्रा भैंस को दाना दें ।
भैंस का वजन 100 किलो है तो 3 किग्रा शुष्क पदार्थ दें ।
गाय का वजन 100 किग्रा है तो 2.5 किग्रा शुष्क पदार्थ देवें।

पशुओं को देने वाला आहार की व्यवस्था घर पर ही करें वह आर्थिक रूप से सस्ता पड़ेगा । बाजार से उचित मूल्य वाली दुकान से ही चारे या दाने की खरीद करें ।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON