आपके पशु का रोज का सन्तुलित आहार क्या होना चाहिए?

0
385

 

आपके पशु का रोज का सन्तुलित आहार क्या होना चाहिए?

 

भरपूर पोषण के अभाव में पशुओं का विकास रुक जाता है और उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है । इसलिए पशु पालकों को पशु आहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे पशु स्वस्थ रहे और उनकी की उत्पादन क्षमता प्रभावित न हो।

इसके लिये यह आवश्यक है कि आहार पोष्टिक हो तथा सस्ता भी हो ।

सन्तुलित आहार :
पशुओं को 24 घण्टे में खिलाया जाने वाला आहार जिसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व मौजूद हों सन्तुलित आहार कहलाता है ।

सन्तुलित आहार में विद्यमान पोषक तत्व :
कार्बोहाइड्रेट—अनाज व चारे में पाया जाता है।
वसा – पशुओ को ऊर्जा प्रदान करने का प्रमुख स्रोत शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है पाचक क्षमता को बढ़ाता है ।
प्रोटीन – कोशिका व उत्तक बनाने में प्रोटीन का प्रमुख योगदान है। बछड़ों की शारीरिक वृद्धि , दूध उत्पादन व बीमारियों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण है।
खनिज लवण — लोहा, तांबा, मैग्नीज,जस्ता, आयोडीन आदि प्रमुख खनिज हैं
विटामिन — धूप में खड़े रहने वाले पशु व धूप में सुखाया हुआ चारा खाने से भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है ।
पानी — यह सबसे महत्वपूर्ण तत्व है पशुओं में पानी की आवश्यकता उनके आकर व भार के हिसाब से होती है । कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पशु को एक दिन में पीना चाहिए ।

1 सन्तुलित आहार की विशेषताएं सभी पोषक तत्व उचित मात्रा में हों
2 आहार पाचक,स्वादिष्ट,पोष्टिक होना चाहिए
3 आहार में अनेक प्रकार के खाद्य मिले हों
4 आहार दूध में अच्छी सुगंध उत्पन्न करने वाला हो
5 उसमें विषैला पदार्थ न मिला हो
6 सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक रूप से सस्ता हो
7 आहार रसीला तथा हरे चारे से युक्त हो

READ MORE :  दूध की गुणवत्ता को अधिक समय तक बनाए रखने के लिए अपनाई जाने वाली पद्धति तथा उनका स्वच्छ दूध उत्पादन मे भूमिका

आहार की गणना

चारे की किस्म अच्छी हो उसमें हरा चारा नहीं है तो 1 किग्रा गाय को ,1.5 किग्रा भैंस को दाना दें ।
भैंस का वजन 100 किलो है तो 3 किग्रा शुष्क पदार्थ दें ।
गाय का वजन 100 किग्रा है तो 2.5 किग्रा शुष्क पदार्थ देवें।

पशुओं को देने वाला आहार की व्यवस्था घर पर ही करें वह आर्थिक रूप से सस्ता पड़ेगा । बाजार से उचित मूल्य वाली दुकान से ही चारे या दाने की खरीद करें ।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON