गर्मियों मे गाय ,भैंस का दूध बढाने का रामबाण घरेलु उपाय/ नुस्खा 

0
877

 

गर्मियों मे गाय ,भैंस का दूध बढाने का रामबाण घरेलु उपाय/ नुस्खा
by-DR. RAJESH KUMAR SINGH, (LIVESTOCK & POULTRY CONSULTANT), JAMSHEDPUR, JHARKHAND,INDIA 9431309542, rajeshsinghvet@gmail.com

पशुपालक भाइयो , जैसा की आप जानते है पूरे देश मे अभी प्रचंड गर्मी के साथ उमस /अद्रता बढ़ गया है जिसके चलते आपके दुधारू पशुओ जैसे की गाय तथा भैस की उत्पादन छमता मे काफी गिरावट देखि जारही है ।
किसान भाइयों आज हम इस लेख के माध्यम से आपको एक ऐसे रामबाण घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जो प्रचंड गर्मियों मे गाय और भैंस का दूध बढाने में कारगर साबित होता है. उपाय बहुत सरल है और आपको बहुत ही जल्द इसके नतीजे भी मिलने लगेंगे.मैंने ईसे 500 से भी ज्यादा दुधारू जानवरो के गौशाला मे प्रयोग करवाया है तथा ईसे 15 दिन खिलाने के बाद अवसतन 30 से 40 प्रतिशत दूध उत्पादन मे बृद्धि देखने को मिलता है बशर्ते के आपके जानवर का प्रबंधन उचित हो ।
ईस फॉर्मूला को खिलाने के बाद बड़ी बड़ी कंपनियो के दूध बढ़ानेवाले कीमती प्रॉडक्ट का ईस्तेमाल आप बंद करदेंगे ऐसा मेरा अनुभव बताता है ।
सामग्री :- इसको बनाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता पड़ती है…
250 ग्राम जौ का दलिया,
100 ग्राम गुड
50 ग्राम मैथी,
50 ग्राम हल्दी पावडेर,
50 ग्राम प्याज़ ,
50 ग्राम लहसुन ,
2 पका केला ,
500 ग्राम पका पपीता ,
50 ग्राम खानेवाला सोडा ,
100 एमएल तीसी का तेल ,
50 ग्राम नमक ,
25 ग्राम चुना ( खैनी के साथ मिलाया जानेवाला ),
25-25 ग्राम जीरा व अजवाईन ,
50 ग्राम खटा दहि
1 नीबू आदि.

READ MORE :  गाय भैंस का दूध कैसे बढ़ाएं : घरेलू तरीके

उपयोग:-
1- सबसे पहले दलिये, मैथी व गुड़ एतयादी को पका ले, बाद मे उसमे पका केला ,पपीता , तेल ,नमक ,सोडा , चुना को डाल दे. ठण्डा होने पर दो भाग करके उसमे 50 ग्राम खटा दहि मिलाकर सुबह शाम प्रतिदिन खिलाये.
2 – इसे गाय को बच्चा देने से 10 दिन पहले शूरू करना और बच्चा देने के बाद तक जबतक दूध निकाल रहे है ,देना है .
आग्रह —
आप अपना फीडबैक से मुझे अवस्य अवगत कराये , मेरा वाटसप नो है 9431309542,

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON