गाय के थनों पर मसें हो जाये तो क्या किया जाये?
१ / बालोर की पत्ती और फली का रस (सेम फली ) २५० ग्राम मस्से के अनुसार दिन में २/३ बार लगाना हैं।
२/ गाय का mutra ५०० ग्राम, नीला थोथा (copper sulphate ) ५० ग्राम ले, उसके टुकड़े कर के गौ मूत्र में डुबोकर मस्से पर दिन में २/३ बार घिसना चाहिए ।
३/ २४० ग्राम मेथी का आटा बना कर ५०० ग्राम पानी में उस आटे को ८ घंटे भिगोना हैं।और प्रतिदिन पशु को दिन में दो बार इसका खुराक देना चाहिए जब तक की पशु को आराम न मिल जाये ।