डेयरी  फॉर्म प्रारम्भ करने के लिए नाबार्ड से सब्सिडी कैसे प्राप्त करें ?

0
115

 

डेयरी  फॉर्म प्रारम्भ करने के लिए नाबार्ड से सब्सिडी कैसे प्राप्त करें ?

 

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 12 जुलाई 1982 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अर्थात नाबार्ड की स्थापना की।

ग्रामीण विकास के लिए नाबार्ड की भूमिका महत्वपूर्ण है। कृषि, कुटीर उद्योग और ग्रामीण उद्योगों के विकास के लिए लोन को अधिक सुविधाजनक बनाने और विकास करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) की शुरूआत की । यह संस्था आर्थिक सहायता देती है । गाँवो में विकास के लिए लोन देती है ।

नाबार्ड डेयरी सब्सिडी हमारे देश में डेयरी फॉर्मिंग का विकास करने के लिये डेयरी सब्सिडी शुरू की गई है ।

** उद्देश्य **
1 स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए डेयरी फार्मों की स्थापना ।
2 बछड़ा पालन को प्रोत्साहन जिससे अच्छी नस्ल के दुधारू पशु प्राप्त हो सकें ।
3 व्यवसायिक स्तर पर दूध की गुणवत्ता में बढ़ोतरी ।
4 परम्परागत तकनीकी में सुधार लाना ।
5 अनियोजित डेयरी क्षेत्रों के लिए आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करवाना ।
6 स्वरोज़गार के अवसर प्रदान करना ।

** नाबार्ड सब्सिडी लोन कहाँ से प्राप्त करें **
1 कॉमर्शियल / सरकारी बैंक
2 राज्य सरकारी बैंक
3 राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
4 नाबार्ड की संस्थाएं

** नाबार्ड से लोन कैसे प्राप्त करें **
1 डेयरी को रजिस्टर्ड करवाएं ।
2 एक अच्छ एवम विस्तृत योजना तैयार करें ।
3 नाबार्ड द्वारा अधिकृत बैंक में जाएं और बैंक लोन के लिए आवेदन करें ।
4 एक बार लोन मिल जाये तो डेयरी का कार्य प्रारंभ करें।

** नाबार्ड सब्सिडी के लिए योग्यता **
किसान व्यक्तिगत उधमी और असंगठित क्षेत्र का समूह हो
एक आवेदक इस योजना के तहत केवल एक बार लाभ प्राप्त कर सकता है
दो फार्मों के बीच दूरी कम से कम 500 मीटर होनी चाहिए

READ MORE :  अपनी दुधारू गाय खुद तैयार कीजिये-भाग 13

** किस किस पर लोन मिल सकता है **
यह लोन आपको शेड बनाने पर
दूध निकलने के उपकरणों पर
चारा व कुट्टी काटने की मशीन पर
दुधारू पशुओं की खरीद पर
इसी उद्देश्य के लिए आवश्यक अन्य उपकरणों पर लोन मिल सकता है ।

भारत सर्कार अपने किसान भाइओको प्रोत्साहित करती हैं की वो अपना डेरी फार्मिंग बिज़नेस शरू कर सके और अपना सपना पूरा करे| नाबार्ड एक सर्कार का ही चैनल पार्टनर (Nabard is a proud Channel partner of Government in some schemes) हैं जो किसानोंको सब्सिडी और उन्हें पूरी जानकारी मिलने मैं मदद करेगा|

तो आज ही अपने नजदीकी नाबार्ड सब्सिडी से संपर्क करे और अपनी समस्या का हल निकले। आज ही आपने डेरी फार्मिंग बिज़नेस को एक नयी उड़ान दे|

संपर्क करने के लिए इस लिंक पर विजिट करे –
https://www.nabard.org/contact.aspx?id=6&cid=18

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON