दिल्ली मेट्रो का पहरेदार बनेगा इस नस्ल का कुत्ता, ओसामा का ठिकाना सूंघकर कर दिया था पाकिस्तान को नंगा
पशुधन प्रहरी नेटवर्क , 01 अगस्त
खास बात ये है कि बेल्जियन मालिंस (Belgian malinois) नाम के जिस प्रजाति के कुत्तों को दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा उसने दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में उसके खुफिया ठिकाने को ढूंढने में अमेरिकी सैनिकों की मदद की थी.
नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी हवाईअड्डा (IGI) और दिल्ली मेट्रो हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहता है. इन जगहों की सुरक्षा CISF के लिए चुनौती बना हुआ है. खुफिया एजेंसियों की ओर से फिदायीन (आत्मघाती) हमलों के इनपुट हमेशा मिलते रहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ अब अपने श्वान दस्ते (डॉग स्कवॉड) में एक खास प्रजाति के कुत्ते को शामिल करने की योजना बना रही है.
खास बात ये है कि बेल्जियन मालिंस (Belgian malinois) नाम के जिस प्रजाति के कुत्तों को दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा उसने दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में उसके खुफिया ठिकाने को ढूंढने में अमेरिकी सैनिकों की मदद की थी. CISF के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अनिल पांडे ने बताया कि ‘खोज’ को एक निजी डॉग ब्रीडर से हासिल किया गया है. ‘खोज’ बेंगुलुरु में सीआरपीएफ डॉग ट्रेनिंग सेंटर में है. 10 महीने तक उसे ट्रेंड किया जाएगा. कुत्ते की ट्रेनिंग और उसे खरीदने में एक लाख रुपये का खर्च आया है.’
उन्होंने बताया कि इस लिहाज से ‘खोज’ CISF के डॉग स्कवॉयड का सबसे महंगा डॉग हो गया है. ‘खोज’ को हासिल करने और फिर ट्रेनिंग पर आने वाला खर्च दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)उठाएगा.
सभार- zeenews.india.com