पशुओं की आंत में पाये जाने वाले परजीवी एवं उनका उपचार

0
712

by Dr. Amandeep Singh
आंत में पाए जाने परजीवी अथवा अन्तः परजीवी पशुओं के शरीर के अन्दर पाये जाते हैं एवं परजीवी कृमि भौतिक संरचना के आधार पर दो प्रकार के होते हैं प्रथम चपटे व पत्ती के आकार के जिन्हें हम पर्ण कृमि एवं फीता कृमि कहते हैं दूसरे गोल कृमि जो आकार में लम्बे गोल बेलनाकार होते हैं।

पर्ण कृमि
यह परजीवी पत्ती के आकार की संरचना लिए होने के कारण पर्ण कृमि कहलाते हैं।
इस वर्ग मे फैशियोला, एम्फीस्टोम एवं सिस्टोसोम पशुओं को हानि पहुँचाने वाली मुख्य प्रजातियां हैं।
यह पशुओं के उप्तपादन को कम करने के अतिरिक्त एनीमिया, ऊतक क्षति जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न करते हैं।
Image result for liver fluke

पर्ण कृमियो का उपचार
औषधि का नाम कैसे दें मात्रा
ट्राईक्लाबैंडाज़ोल मुंह से गाय तथा भैंस: 12 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 10 मि.ग्रा/किलो भार

घोड़ा: 10-12 मि.ग्रा/किलो भार

आक्सीक्लोजानाइड मुंह से गाय तथा भैंस: 10-15 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 15 मि.ग्रा/किलो भार

अल्बैनडाज़ोल (गाभिन पशुओं में ना दें) मुंह से गाय, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर: 15-20 15 मि.ग्रा/किलो भार (केवल एक बार)
Image result for oxyclozanide

फीताकृमि
इस परजीवी का शरीर चपटा होता है।
इनका आकार कुछ मिलीमीटर से लेकर अनेक मीटर तक लम्बा हो सकता है इनक चपटे शरीर एवं लम्बे आकार के कारण इन्हें फीता कृमि भी कहा जाता है।
यह परजीवी अधिकांशतः पशुओं के भोजन नाल में पायें जाते हैं एवं पशुओं के पोषण तत्वों का उपयोग कर पशुओं को हानि पहुँचाते हैं।
इनके लार्वा पशुओं के विभिन्न अंगों में सिस्ट आदि बनाते हैं एवं हानि पहुँचाते हैं जैसे हाईडेटिड सिस्ट, सिस्टीसरकोसिस आदि।
Image result for tape worms

READ MORE :  Rearing ducks for egg production

फीता कृमियो का उपचार
औषधि का नाम कैसे दें मात्रा
प्रजीक्वानटल मुंह से गाय तथा भैंस: 5-10 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 5-10 मि.ग्रा/किलो भार

सूअर: 50 मि.ग्रा/किलो भार 5 दिन लगातार

घोड़ा: 1-2.5 मि.ग्रा/किलो भार

पोल्ट्री: 10 मि.ग्रा/किलो भार

पालतू कुत्तों तथा बिल्लियों में 5-7.5 मि.ग्रा/किलो भार

क्लोसैंटल मुंह से गाय तथा भैंस: 7.5-10 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 7.5-10 मि.ग्रा/किलो भार

Image result for closantel

गोलकृमि
इन परजीवी का शरीर बेलनाकार होने के कारण इन्हें गोल कृमि कहते हैं।
यह परजीवी पशुओं में विभिन्न रोग जैसे रूधिर चूसने के कारण अनीमिया, भोजन इस्तेमाल न करने के कारण कमजोरी, फेफड़ों में होने के कारण निमोनिया, आंखों में होने के कारण अन्धापन, गांठ बनना अंगों व ऊतकों को नष्ट करना आदि अवस्था उत्पन्न कर सकते हैं।
Related image

गोल कृमियो का उपचार
औषधि का नाम कैसे दें मात्रा
अल्बैनडाज़ोल (गाभिन पशुओं में ना दें) मुंह से गाय तथा भैंस: 10 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 7.5 मि.ग्रा/किलो भार

सूअर: 5-10 मि.ग्रा/किलो भार

घोड़ा: 5-10 मि.ग्रा/किलो भार दो दिन लगातार

पालतू कुत्ते: 25-50 मि.ग्रा/किलो भार

बिल्ली: 50 मि.ग्रा/किलो भार

क्लोसैंटल मुंह से गाय तथा भैंस: 5-7.5 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 5-7.5 मि.ग्रा/किलो भार

सूअर: 5-7.5 मि.ग्रा/किलो भार

घोड़ा: 5-7.5 मि.ग्रा/किलो भार दो दिन लगातार

पालतू कुत्ते: 50 मि.ग्रा/किलो भार

बिल्ली: 30 मि.ग्रा/किलो भार

लेवामिसोल मुंह से, टीकाकरण चमड़ी के नीचे गाय तथा भैंस: 7.5 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 7.5 मि.ग्रा/किलो भार

सूअर: 8 मि.ग्रा/किलो भार

पालतू कुत्ते: 5-8 मि.ग्रा/किलो भार

बिल्ली: 4.4 मि.ग्रा/किलो भार

पिपेराज़ीन मुंह से बछड़ा: 200-300 मि.ग्रा/किलो भार
गाय तथा भैंस: 100 मि.ग्रा/किलो भार

घोड़ा: 200-300 मि.ग्रा/किलो भार

सूअर: 200-300 मि.ग्रा/किलो भार

पोल्ट्री: 300-400 मि.ग्रा/किलो भार

READ MORE :  White Revolution 2.0: Amidst rising competition and falling prices Indian dairy market needs to introspect

पालतू कुत्ते: 100-200 मि.ग्रा/किलो भार

बिल्ली: 100-200 मि.ग्रा/किलो भार

आयवरमेक्टिन मुंह से, टीकाकरण चमड़ी के नीचे गाय, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर, घोड़ा, कुत्ते: 0.2 मि.ग्रा/किलो भार
Image result for fenbendazole

सुझाव
हर 3 महीने के अंतराल पर पशुओं को पेट के कीड़ों की दवाई दें।
पशुओं का टीकाकरण करवाने से पहले पशुओं को आंत के कीड़ों की दवाई ज़रूर दे ।
पशुओं के गोबर की जांच कराने के बाद ही पेट के कीड़ों की दवाई दें । गोबर की जांच आप अपने नजदीकी पशु चिकित्सक से करवा सकते हैं। माचिस की डिब्बी में या छोटी डिब्बिया में ताज़ा गोबर जाँच के लिए लेकर जाएँ ।
आंत के परजीवियों का उपचार समय से उचित मात्रा में प्रभावी औषिधियों का प्रयोग तथा विशेषज्ञ की देखरेख मे किया जाना चाहिए।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON