पशुओं के लिए दस्त यानि की पतला गोबर का घरेलु नुश्खा

0
11519

**पशुओं के लिए दस्त यानि की पतला गोबर का घरेलु नुश्खा**

१/देसी आकड़ा पौधे का फूल लेना हैं १०/१५ ,और उस फूलों को एक रोटी के अंदर दाल के पशु को खिला दीजिये,ऐसा करने से ५/६ घंटे के अंदर आपकी पशु को डस्ट से आराम मिलेगा।
२/भुनी हुई कशीस ४ ग्राम और मोचरस १० ग्राम चावल के मांड मैं मिलाकर अपने पशु को पिलाएं।
३/ २५० ग्राम मेथी और २५० ग्राम तारामीरा का मिक्चर बनाके पशु को खिलाने से भी डस्ट मैं आराम मिलेगा पशु को।
४/ पतला गोबर करने वाले पशु को सूखा चारा खिलाये २/३ दिन तक ।
५/ बछड़ों को नमक चीनी का घोल दें ।
६/दस्त लगने पर पशु को पहले दिन आधा लीटर अलसी का तेल या आधा कप अरंडी का तेल पिलाएं और दूसरे दिन 8 चम्मच खडि़यापाउडर, 4 चम्मच कत्था, 2 चम्मच सोंठ व गुड़ को पानी में मिला कर पिलाएं। इस से काफी फायदा होगा।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  उष्मीय तनाव से बचाव