पोल्ट्री में मुनाफा बढाने के लिए इन 10 बातों का रखें ख़ास ध्यान

0
297

by Dr. Amandeep Singh
चूजों को दिन के ठंडे घंटों में (सुबह 6 बजे से पहले या शाम को 8 बजे के बाद) फार्म में लायें I

चूजों को हमेशा स्वच्छ पानी और फीड दें I पानी के बर्तन रोज़ साफ़ करें तथा फीड दोपहर में न देकर सुबह, शाम और रात को दें I

चूजों को उपरोक्त जगह दें (एक दिन के चूजे को 7 इंच तथा 1 महीने के पक्षी को 1 फुट जगह प्रदान करें) I फार्म का फर्श सूखा रखें I अधिक गीला होने पर बूरे का इस्तेमाल करें I

अपने फार्म को चूहों, साँपों, तथा अन्य प्रकार के जीव जंतुओं से बचाएं, ये पक्षियों को मारने के साथ साथ बीमारियाँ भी फैलाते हैं I

अपने या अपने फार्म में कार्यरत कर्मचारियों के अलावा किसी को फार्म में न आने दें I यदि कोई आना भी चाहे तो उसकी साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें I खुद भी तथा अन्य व्यक्तियों के हाथ तथा पैर साफ़ करा कर ही फार्म में प्रवेश करें I

वेंटिलेशन का ख़ास ध्यान रखें I गर्मियों में फार्म क परदे उतार दें तथा एग्जॉस्ट पंखें लगा कर फार्म में पैदा हुई गैस को बाहर निकालें I सर्दियों में भी परदे थोड़े झुका दे ताकि साफ़ और शुद्ध हवा का घुमाव बना रहे I

अगर आपके फार्म में कोई बिमारी नहीं आई है तो एंटीबायोटिक का प्रयोग न करें I केवल विटामिन टॉनिक और प्रोबायोटिक दें जिससे की चूजों की सेहत बनी रहे I प्रोबायोटिक वो दवाई होती है जिससे चूजों का रोधक क्षमता बढती है और पाचन में सुधार आता है I

चूजों को समय समय पे वैक्सीन दें I भारत में गम्बोरो, रानीखेत और मेरेक्स बिमारियों के लिए वैक्सीन देना अति आवश्यक है I

READ MORE :  सर्दियों के मौसम में ब्रायलर मुर्गियों की देखभाल कैसे करें ?

अगर कोई चूजा बीमार दिखाई दे या अन्य चूजों से अलग रहे तो उसे उसी वक़्त फार्म के स्वस्थ्य चूजों से अलग कर दें I

कोई भी समस्या आने पर केवल पंजीकृत पशु चिकित्सक से ही सुझाव लें I
Share this:

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON