वेटरनरी विश्वविद्यालय की प्रो. संजीता शर्मा को राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला सोसायटी का संरक्षक प्रोत्साहन पुरस्कार डॉ. नवाव सिंह भी हुए सम्मानित

0
611

वेटरनरी विश्वविद्यालय की प्रो. संजीता शर्मा को राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला सोसायटी का संरक्षक प्रोत्साहन पुरस्कार
डॉ. नवाव सिंह भी हुए सम्मानित

पशुधन प्रहरी नेटवर्क, बीकानेर, 7 फरवरी।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर के पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. संजीता शर्मा को भारतीय पशु उत्पादन एवं प्रबंधन सोसायटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर में “कृषि अर्थव्यवस्था और उद्यमशीलता बढ़ाने हेतु उच्च गुणवत्ता वाले पशु उत्पादों को प्राप्त करने के लिए पशुधन प्रबंधन के प्रतिमानों में बदलाव“ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन में
सोसायटी में महत्वपूर्ण योगदान के लिये उन्हें सोसायटी के संरक्षक प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सम्मेलन के दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ. नवाव सिंह को सोसायटी के जर्न ल पुरस्कार डॉ. महेश्वर मिश्रा अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. नवाव को तकनीकी सत्र में भी शोध पत्र वाचन के लिये तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  GCCI Portal Launched to Increase the Income of Gaushalas