by Dr. Amandeep Singh
क्या करें
अपने पशु को बाँध कर रखें ताकि पशु ज्यादा हरकत न करे और ज़हर ज्यादा न फैले I
पशु के जिस हिस्से पे सांप ने काटा हो उस हिस्से को दिल के स्तर से नीचे रखें ताकि खून का स्त्राव दिल तक कम आये I
पशु को शांत रखें और चलने फिरने की अनुमति न दें I
पशु को एक जगह से दूसरी जगह उठा कर लेकर जाएँ I
सांप की पहचान करने के लिए उसे मत मारें I हो सके तो उसकी फोटो खींच लें या सावधानीपूर्वक पकडें
कोबरा सांप
सांप के काटने पर प्राथमिक चिकित्सा
जिस अंग पर सांप ने काटा हो उस अंग के ऊपर जहां से खून का स्त्राव जाता हो, वहाँ पट्टी बाँध दें I अगर पशु चिकित्सक को आने में समय लग रहा हो तो पट्टी को हर 30 मिनट में खोल कर दोबारा बंदें ताकि अंग में खून का स्त्राव बना रहे और पशु को हिलने न दें I
जहां सांप ने काटा हो वहाँ बर्फ लगायें ताकि उस अंग के तापमान को संतुलित रखा जा सके I
जल्द से जल्द पशु चिकित्सक से संपर्क करें I
सांप के काटने पर उपयोग में लाये जाने वाली दवाईयाँ
ग्लुकोकोर्टीकोइड: जैसे की डेक्सामेथासोन और हाइड्रोकोर्टीसोन दें (केवल एंटीवेनम के साथ दें, कम मात्रा में) I
सांप के ज़हर को सामान्य करने के लिए एंटीवेनम का उपयोग करें I
अगर सांप के दंश से खून का स्त्राव अधिक मात्रा में हो तो एपिनेफरिन टीके के रूप में दें I
पशु को भरपूर मात्रा में धीरे धीरे नॉर्मल सेलाइन नस द्वारा दें I
अगर अधिक बुखार हो तो एनालजिन का टीका लगवाएं I
इन सब दवाईओं के साथ पशु को संक्रमण से बचाने के लिए किसी एक एंटीबायोटिक का उपयोग करें I
सांप के काटने पर उपयोग में लाया जाने वाला एंटीवेनम
क्या न करें
पशु की चमड़ी को न काटें इससे रक्तस्त्राव अधिक होता है I
अपने मुंह के साथ कभी भी ज़हर को न चूसें इससे आपको भी ज़हर हो सकता है I
दंश को न छेड़ें I
सांप को न मारें अपितु उसकी फोटो खींच लें या पहचानने की कोशिश करें I
लम्बी देर तक पट्टी को न बाँध कर रखें ऐसे करने पर उस अंग में ज़हर अधिक मात्रा में फ़ैल जाता है और फिर इलाज के लिए अंग को काटना पड़ता है I
पशु को हिलने न दें I
पशु चिकित्सक की सलाह के बिना कोई भी दवाई न दें I
ज़हर थूकने वाला काला कोबरा