सिर्फ काजू-बादाम खाता है 220 किलो का यह बकरा, कीमत है 8 लाख रुपए

0
745

 

 बकरीद पर कुर्बानी देना शबाब माना जाता है. ऐसे में बाजार में बकरों की कीमतों में तेजी से उछाल आया है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक खास नस्ल का बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क | Aug 07, 2019, 14:42 PM IST
  सोर्स -रविंद्र निकम, हमीरपुर,पशुधन  प्रहरी नेटवर्क 

यह ऐसा अनोखा बकरा है जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इसकी कीमत 8 लाख रुपया है और वजब 220 किलो है

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक खास नस्ल का बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बकरे के मालिक अबरार मिर्जा ने बताया कि वह इसे करीब 8 महीने पहले राजस्थान से खरीद कर लाए थे. काजू, किशमिश, बादाम और अखरोट खा कर जीने वाला यह बकरा गुजरी नस्ल का है.

 

अबरार के मुताबिक बकरे की उम्र एक साल है. इसके पालन पोषण में अब तक 6 लाख रुपए लग चुके हैं.

विशेष नस्ल के इस बकरे का पालन पोषण करने के लिए इसके विषेशज्ञ अनवर मिर्जा से समय-समय पर मशविरा भी लिया जाता रहा है.

बकरे के मालिक ने बताया कि दिल्ली के एक शख्स इसे खरीदने के लिए 8 लाख रुपए देने को तैयार हैं. हालांकि मिर्जा ने उस शख्स का नाम और पहचान बताने से इनकार कर दिया.

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  Anushka Sharma starts a campaign demanding stricter laws against animal cruelty