बकरीद पर कुर्बानी देना शबाब माना जाता है. ऐसे में बाजार में बकरों की कीमतों में तेजी से उछाल आया है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक खास नस्ल का बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
यह ऐसा अनोखा बकरा है जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इसकी कीमत 8 लाख रुपया है और वजब 220 किलो है
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक खास नस्ल का बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बकरे के मालिक अबरार मिर्जा ने बताया कि वह इसे करीब 8 महीने पहले राजस्थान से खरीद कर लाए थे. काजू, किशमिश, बादाम और अखरोट खा कर जीने वाला यह बकरा गुजरी नस्ल का है.
अबरार के मुताबिक बकरे की उम्र एक साल है. इसके पालन पोषण में अब तक 6 लाख रुपए लग चुके हैं.
विशेष नस्ल के इस बकरे का पालन पोषण करने के लिए इसके विषेशज्ञ अनवर मिर्जा से समय-समय पर मशविरा भी लिया जाता रहा है.
बकरे के मालिक ने बताया कि दिल्ली के एक शख्स इसे खरीदने के लिए 8 लाख रुपए देने को तैयार हैं. हालांकि मिर्जा ने उस शख्स का नाम और पहचान बताने से इनकार कर दिया.