देश में डेढ़ करोड़ डेयरी किसानों को मिलेगा तीन लाख रुपए का बिना गारंटी लोन

0
296

नई दिल्ली, 2 जून 2020,

पशुधन प्रहरी नेटवर्क

1.5 करोड़ Dairy किसानों को मिल रहा है बिना गारंटी का 3 लाख रुपये का लोन, आपने लिया?

डेयरी और पशुपालन के कार्य में जुटे किसानों के लिए खुशखबरी है। देश में डेढ़ करोड़ डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं इस क्रेडिट कार्ड के जरिए डेयरी किसानों को बिना गारंटी के 3 लाख रुपये तक का लोन भी मिलेगा। केन्द्र सरकार ने इसके लिए एक विशेष अभियान 1 जून को शुरू किया है। इसके तहत अगले दो महीनों यानी 31 जुलाई, 2020 तक दुग्‍ध संघों और दुग्‍ध उत्‍पादक कम्‍पनियों से जुड़े 1.5 करोड़ डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) उपलब्‍ध कराए जाएंगे। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने इस अभियान को मिशन के रूप में लागू करने के लिए वित्‍तीय सेवा विभाग के साथ मिलकर सभी राज्‍य दुग्‍ध महासंघ और दुग्‍ध संघों को पहले ही उपयुक्‍त परिपत्र और केसीसी आवेदन प्रारूप जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि डेयरी सहकारिता अभियान के तहत, देश के लगभग 1.7 करोड़ किसान 230 दुग्‍ध संघों के साथ सम्‍बद्ध हैं।

3 लाख रुपये तक का बिना गारंटी का लोन मिलेगा

इस अभियान के पहले चरण में, उन सभी किसानों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है जो डेयरी सहकारी समितियों के सदस्य हैं और विभिन्न दुग्‍ध संघों से जुड़े हैं और जिनके पास केसीसी नहीं है। जिन किसानों के पास पहले से ही अपने भू स्वामित्व के आधार पर केसीसी है, वे अपनी केसीसी ऋण की सीमा को बढ़ा सकते हैं, हालांकि ब्याज की दरों से संबंधित वित्तीय सहायता केवल 3 लाख रुपये की सीमा तक ही उपलब्ध होगी। वैसे तो गारंटर के बिना केसीसी ऋण की सामान्य सीमा 1.6 लाख रुपये है, लेकिन उत्पादकों और प्रसंस्करण इकाइयों के बीच बिना किसी बिचौलियों के गठजोड़ के अंतर्गत जिन किसानों का दूध सीधे तौर पर दुग्‍ध संघों द्वारा खरीदा जाता है, उनके मामले में ऋण सीमा कौलेट्रल के बिना 3 लाख रुपये तक हो सकती है। इससे दुग्ध संघों से जुड़े डेयरी किसानों के लिए ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और साथ ही बैंकों को ऋण चुकता होने का आश्वासन भी मिलेगा।

READ MORE :  Centre to study model to fight Lumpy Skin Disease: Rupala

डेयरी किसानों की आर्थिक स्थित सुधरेगी, दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा

1.5 करोड़ डेयरी किसानों को केसीसी प्रदान करने का विशेष अभियान किसानों के लिए प्रधानमंत्री के आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज का अंग है। वित्त मंत्री ने 15 मई 2020 को केसीसी योजना के तहत 2.5 करोड़ नए किसानों को शामिल करने की घोषणा की थी। यह कदम अर्थव्यवस्था की हाल की मंदी से पीड़ित किसानों के हाथों में 5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी प्रदान करेगा। डेयरी सेक्टर पिछले 5 वर्षों में 6 प्रतिशत से अधिक सीएजीआर के साथ अर्थव्यवस्था के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। इसलिए डेयरी किसानों को कार्यशील पूंजी, विपणन आदि के लिए उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अल्पकालिक ऋण प्रदान करने से उनकी उत्पादकता में जबरदस्त वृद्धि होगी।

स्रोत-डेयरी टुडे नेटवर्क,

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON