राष्ट्रीय कामधेनु योजना – केंद्र सरकार की गोरक्षा संरक्षण स्कीम

0
468
राष्ट्रीय कामधेनु योजना – केंद्र सरकार की गोरक्षा संरक्षण स्कीम
Post no-1079 Dt-04 /02/2019

Compiled & shared by-DR RAJESH KUMAR SINGH ,JAMSHEDPUR, JHARKHAND,INDIA 9431309542,rajeshsinghvet@gmail.com
राष्ट्रीय कामधेनु योजना – जैसाकि आपको पता है की केंद्र सरकार द्वारा अंतरिम बजट 2019 में ढेर सारी नई सरकारी योजनाओं की घोषणा की गई है जिसमे से एक नई सरकारी योजना जिसका नाम राष्ट्रीय कामधेनु योजना है इस सरकारी योजना को सरकार द्वारा गायों के अलग से राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाने हेतु इस सरकारी योजना को शुरू करने का घोषणा किया है | यह योजना किसानों में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए की है|सरकार द्वारा घोषणा की है की पशुपालन और मत्स्य पालन पर सरकार की ओर से 2% की छूट दी जाएगी | इस योजना के अंतर्गत सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को क्रेडिट कार्ड देगी| योजना के अंतर्गत जो भी किसान गाय पालेगा करेगा उसे हर महीने सरकार द्वारा 500 रूपए दिए जाएंगे|
राष्ट्रीय कामधेनु योजना
National Kamdhenu Yojana
राष्ट्रीय कामधेनु योजना की घोषणा करते समय मंत्री पियूष गोयल केंद्र सरकार की तरफ से यह बात कही कि सरकार कभी भी गौ माता रक्षा संरक्षण के लिए पीछे नहीं हटेगी| प्रधानमंत्री कामधेनु योजना के लिए सरकार ने बजट में 750 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है| साथ ही साथ इसमें किसानों को पशुपालन और मछली पालने के लिए कर्ज में 2% तक की ब्याज दर में छूट दिया जाएगा|
राष्ट्रीय कामधेनु योजना की प्रमुख विशेषताएं
• राष्ट्रीय कामधेनु योजना के तहत सरकार किसानों को गाय पालने के लिए हर महीने 500 रूपए देगी|
• राष्ट्रीय कामधेनु योजना 2019 के अंतर्गत सरकार पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को कर्ज के ब्याज में 2% तक की छूट दी जाएगी|
• योजना के अंतर्गत सरकार जो किसान प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं उन्हें ब्याज दर में 2% छूट के साथ-साथ अतिरिक्त 3% ब्याज दर में छूट मिलेगी अर्थात कुल 5% ब्याज दर में छूट मिलेगी|
• इस योजना के तहत सरकार पशुपालन उर्वशी पालन करने वाले किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएगी जिसके तहत उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सके|
• इस योजना की वजह से किसानों को पशुपालन मत्स्य पालन जैसे व्यवसाय अपनाने का प्रोत्साहन मिलेगा|
• योजना की वजह से गाय की स्थिति में सुधार होगा|
• इस योजना के लिए सरकार ने 750 करोड रुपए का बजट पारित किया है|
राष्ट्रीय कामधेनु योजना लाभार्थी
• गाय पालने वाले किसान|
• अन्य तरह के पशु पालने वाले किसान|
• मत्स्य पालन करने वाले किसान|
• इस योजना का प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को भी लाभ मिलेगा|
Please follow and like us:
Follow by Email
Facebook

Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा लिये गए निर्णय