NMOPS, झारखण्ड द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल कराने की मांग

0
303

प्रेस विज्ञप्ति

NMOPS, झारखण्ड द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल कराने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी गई है।
इस क्रम में सर्वप्रथम राज्य के लाखों कर्मचारी एवं पदाधिकारी दिनांक 16 जुलाई से 18 जुलाई तक अपने कार्यस्थल पर ही काला बिल्ला लगाकर पेंशन व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं।
इसके तहत झारखंड राज्य में कार्यरत राज्य तथा केन्द्रीय कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने आज
**काला बिल्ला लगाएंगे,*
*ओ पी एस के लिए ताकत दिखाएंगे।**
के स्लोगन के साथ इसका जोरदार आगाज किया है।

इस विरोध प्रदर्शन में झारखंड के सभी विभागों में 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मियों के साथ साथ पुरानी पेंशन के अंतर्गत आनें वाले कर्मचारियों तथा संविदा पर कार्यरत लाखों कर्मियों ने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए इस तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की।

साथ ही सभी ने सरकार से सिर्फ एक ही मांग की है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था हुबहू बहाल किया जाए।
इस चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में राज्य के सभी प्रखंडों में *पेंशन पर चिंतन कार्यक्रम* का आयोजन किया जाएगा।
उसके पश्चात प्रत्येक जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय
*पेंशन पर समर्थन* कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
और इसके बावजूद भी वर्तमान सरकार इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम या ठोस निर्णय नहीं लेती है तो सितंबर माह में राज्य के लाखों कर्मचारी मोराबादी मैदान, राँची पहुंचकर *मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे*।
कर्मचारियो को विश्वास है की सरकार उनकी पीड़ा को समझेगी और आन्ध्र प्रदेश एवं नयी दिल्ली की सरकारों की तरह कर्मचारी हित एवं संवैधानिक लोक कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना को साकार करने हेतु पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में ठोस कदम उठायेगी।
आज के आन्दोलन को झारखण्ड के लगभग सभी कर्मचारी संघों महासंघो ने अपना पुरजोर एवं सक्रिय समर्थन दिया ।
उक्त बातों की जानकारी प्रांतीय मिडिया प्रभारि डाo शिवानंद काशी ने दी।
NMOPS, झारखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विक्रांत कुमार सिंह ने आज के विरोध कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य के समस्त कर्मचारी/अधिकारियों, समस्त संगठनों, सभी जिला एवं प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों तथा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों को सहृदय धन्यवाद् दिया।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  आपदाओं से निपटने के लिए खुद को तैयार करे पशुचिकित्सक: डॉ प्रेम कुमार