संक्रामक रोगों से डरे नहीं सावधानियाँ बरतें

0
570

संक्रामक रोगों से डरे नहीं सावधानियाँ बरतें
डा॰ अवनिश कुमार गौतम
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना-14

मुर्गी पालने वाले तथा मुर्गी व्यवसाय से जुड़े अन्य लोग विशेष रूप से ध्यान दें कि बीमार मुर्गीयों के सीधे सम्पर्क में न आयें। दस्ताने या किसी भी अन्य सुरक्षा साधन का इस्तेमाल करें।
बीमार पक्षियों के पंख, श्लेष्मा (म्यूकस) और बीट को ने छुयें। छुये जाने की स्थिति में साबुन से तुरंत अच्छे तरीक से हाथ धौयें। मुर्गियों को बाड़े में रखें। संक्रमित पक्षियों को मार कर उनका सुरक्षित निपटान करें। बीमार अथवा मरे हुए पक्षी की सूचना निकटतम पशु चिकित्सा संस्था को तुरंत दें। ऐसा करना जन स्वाास्थ्य के लिए आवश्यक हैं।
सामान्य जानकारी
बर्ड फ्लू मुख्यतः मुर्गियों का बड़ा ही संक्रामक रोग हैं। संक्रमित पक्षी के सम्पर्क में आने से यह संक्रमण मनुष्यों में फैल सकता है। बर्ड फ्लू के वायरस ने एशिया, अफ्रीका और यूरोप के कई देशों में मुर्गी पालन व्यवसाय को नुकसान पहुँचाया हैं। यह अत्यन्त संक्रामक वायार जनित रोग है। जिसके कारण मुर्गी पालन व्यवसाय को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। मनुष्य खासकर बच्चे, अगर बीमार पक्षी की (म्यूकस) बीट और पंखों के सम्पर्क में आ जाये तो उनमें संक्रमण फैल सकता है। मनुष्यों में बर्ड फ्लू के लक्षण साधारण फ्लू से मिलते-जुलते हैं। जैसे कि साँस लेने में तकलीफ , तेज बुखार, जुकाम, और नाक बहना ऐसी शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द को तुरंत इसकी सूचना दें। सामान्यतः बर्ड फ्लू का वायरस 70 ह्ब् तापमान पर नष्ट हो जाता है। किसी स्थान पर बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि होने पर भी अण्डे व चिकन 70 ह्ब् तापमान पर पकाकर खाने में कोई नुकसान नहीं हैं।

READ MORE :  Infectious Bronchitis – Silent Killer which is often escaped ignored: Clinical Signs of IB (Infectious Bronchitis)

मुर्गे – मुर्गियों के संक्रामक रोगों से बचाव के लिए आवश्यक उपाय
पक्षियों को रानीखेत गम्बोरो और बर्ड फ्लू जैसी कई बीमारियं हो सकती है। ये बीमारियों एक पक्षी से दुसरी पक्षी से दुसरी पक्षी में व दूषित पानी से अथवा प्रभावित पक्षी के मल-मुत्र, पंखों आदि को जरिये पूरे झुुंड को तेजी से प्राभावित कर सकती है। मुर्गी पालन से जुड़े होने के नाते अच्छी तरह जानते हैं कि अपने पक्षियों को इन बीमारियों से बचाना कितना महत्वपूर्ण है?
आइये अपने पक्षियों के साथ-साथ अपने बचाव के लिए निम्निलिखित तरीके अपनाएं-
1 बाड़े में सुरक्षित रखें-
अपने पक्षियों को बाड़े में रखिये, केवल आपकी पौल्ट्री फार्म की देखभाल करने वालों को ही पक्षियों के पास जाना चाहिए। अनावश्यक लोगों को बाड़े में प्रवेश न करने दें। अपने मुर्गे-मुर्गी को दुसरे पक्षियों/पक्षिओं को सम्पर्क में न आने दें। दो प्रजातियों को पक्षियों को एक ही बाड़े मे न रखें।
2 साफ-सफाई रखें-
पक्षियों के बाड़े में और असके आसपास साफ – सफाई बहुत जरूरी है। इस प्रकार जीवणु और विषाणुओं से बचा जा सकता है, पक्षियों के बाड़ों को साफ – सुथरा रखें। अपने पौल्ट्री फार्म / बाड़े को नियमित रूप से चूने अथवा कीटाणुनाशक दवाओं को छिड़काव कर संक्रमण मुक्त करते रहें।

3 आहार एवं पेयजल व्यवस्था-
पक्षियों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल और संतुलित आहार देवें। पक्षियों का भोजन एवं पेयजल रोजाना बदलें व पेयजल और भौजन के बत्तनों की नियमित साफ – सफाई करें।
4 अपने पौल्ट्री फार्म में बीमारियों को प्रवेश करने से रोकें:-
अपने आपको और बाजार या अन्य फार्मों में अन्य पक्षियों के संपर्क में आने वाली हर चीज की साफ – सफाई रखें। नये पक्षी कम – से – कम 30 दिनों तक अपने स्वस्थ पक्षियों से दूर रखें। बीमारी को फैलने से रोकने या बचाव के लिए पौल्ट्री के संपर्क में आने से पहले और बाद में अपने हाथ, कपड़ों और जूतों को धोयें तथा संक्रमण मुक्त करें।
5 बीमारी उधार न लें
यदि आप अन्य फार्मों से उपकरण या पक्षी लेते हैं तो अपने स्वस्थ पक्षियों के संपर्क में आने से पहले भली भांति उनकी सफाई करें और संक्रमण मुक्त करें। अनावश्यक लोगों व अन्य फार्म पर कार्यरत मजदूरों एवं वाहनों को अपने फार्म पर प्रवेश न दें।
6 लक्षणों को पहचानें –
अपने पक्षियों पर नजर रखें, यदि पक्षियों की आंख, गर्दन और सिर के आस-पास सूजन है और आँखों से रिसाव हो रहा है, कलनी और टांगों में नीलापन आ रहा है, अचानक कमजोर , पंख गिरना बढ़ रहा है और पक्षियों की हरकत में कमी आ रही है, पक्षी आहार कम ले रहे हैं व अण्डे भी कम दे रहे हैं और असामान्य रूप से अधिक पक्षी मर रहे हैं, तो यह सब खतरे के संकेत हैं। यदि पक्षियों में ऐसे असामन्य लक्षण दिखाई देते है तो इसे छूपाये नहीं क्योंकि यह आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
7 बीमार पक्षी की सूचना –
अपने पक्षियों की हर असामान्य बीमारी अथवा मौत की सूचना तुरंत निकटतम पशु चिकित्सा संस्था व जिले के उपसंचालक पशु चिकित्सक सेवाएं को तत्काल दें।

READ MORE :  MAMMARY TUMOURS IN DOGS AND CATS

https://www.dettol.co.in/hi/common-infections/bacteria-viruses/tips-to-prevent-infection/

https://www.pashudhanpraharee.com/zoonotic-diseases-people-awareness-is-must-for-healthy-future/

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON