डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) में 25% सब्सिडी
मिल्क डेयरी खोलकर अगर आप भी अपनी सुविधा के हिसाब से काम करना और पैसे कमाना चाहते हैं तो DEDS आप जैसे लोगों के लिए ही है|
इस रकम से सरकार डेयरी खोलने वाले लोगों को 22-33 फीसदी सब्सिडी देती है|
अगर आप 10 दुधारू पशुओं की डेयरी खोलते हैं तो आपके प्रोजेक्ट की लागत करीब 7 लाख रुपये तक आती है|
—कितने पशु रख सकते हैं?—
अगर आप एक छोटी डेयरी खोलना चाहते हैं तो उसमें आपको क्रॉसब्रीड गाय जैसे साहीवाल, रेड सिंधी, गिर, या भैंस रखनी होंगी. आप इस DEDS योजना के तहत खोली गयी डेयरी में 10 दुधारू पशु रख सकते हैं.
—DEDS में कितनी सब्सिडी मिलेगी?—
डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) के मुताबिक आपको डेयरी लगाने में आने वाले खर्च का 25 – 33 % कैपिटल सब्सिडी मिलेगी|
यह सब्सिडी आपको अधिकतम 10 दुधारू पशुओं के लिए ही दी जाएगी|
इसका मतलब यह है कि एक सामान्य जाति के व्यक्ति को 10 दुधारू पशुओं की डेयरी खोलने पर 1.77 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है|
—दो पशु से भी शुरू कर सकते हैं DEDS के तहत डेयरी—
डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS)के तहत दो दुधारू पशु से भी डेयरी यूनिट शुरू की जा सकती है| अगर आप कम पूंजी से डेयरी कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो यह विकल्प भी मौजूद है|
अगर आप 2 दुधारू पशु वाली डेयरी यूनिट शुरू करते हैं तो आपको 35 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है|
अगर आप एससी/एसटी कैटेगरी में आते हैं तो आपको दो पशु वाली डेयरी पर 46,600 रुपये की सब्सिडी मिल सकती है|
—दुग्ध उत्पाद बनाने के लिए उपकरण पर सब्सिडी—
डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) के तहत दुग्ध उत्पाद बनाने की यूनिट शुरू करने के लिए भी सब्सिडी उपलब्ध हैं और आप दुग्ध उत्पाद की प्रोसेसिंग के लिए भी उपकरण खरीद सकते हैं|
उदाहरण – अगर आप इस तरह की मशीन खरीदते हैं और उसकी कीमत 20 लाख रुपये आती है तो आपको इस पर 25 फीसदी (5 लाख रुपये) की कैपिटल सब्सिडी मिल सकती है|
अगर आप एससी/एसटी कैटेगरी से आते हैं तो आपको इसके लिए 4.40 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है|
DEDS के बारे में अधिक जानकारी के लिए –
https://www.nabard.org/…/w…/File/Circular-DEDS%202018-19.pdf