पशुचिकित्सा के पास आउट विद्यार्थियों ने लिया शपथ

0
636

पशुचिकित्सा के पास आउट विद्यार्थियों ने लिया शपथ

  • बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के पशुचिकित्सा विज्ञान व पशुपालन स्नातक 2016-17 बैच के पास आउट विद्यार्थियों ने लिया शपथ

पटना: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय में पशुचिकित्सा विज्ञान व पशुपालन स्नातक (बी.वी.एससी एंड एएच) 2022 में पास आउट हो रहे 42 विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया, जिसमें 27 छात्र व 15 छात्राएं शामिल है। बताते चले की पशुचिकित्सा के क्षेत्र में जाने से पहले यह शपथ वेटनरी डॉक्टरों को दिलाया जाता है। इस अवसर पर एनिमल प्रोडक्शन विषय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली प्रियंका कुमारी को बेस्ट एनिमल प्रोडक्शन अवार्ड से नवाजा गया, वहीं दूसरी ओर क्लीनिकल विषय में सर्वाधिक अंक पाने वाली नम्रता को बेस्ट क्लीनिकल अवार्ड प्रदान किया गया।

मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने युवा पशु चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा की यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि विश्वविद्यालय आज समाज को इन युवा पशु चिकित्सकों को सौंप रहा है। जो विद्यार्थी आज पास हो रहे हैं उन्होंने एक लम्बी दूरी तय कर इस मुकाम को पाने में सफल हुए है, क्योंकि देश के शिक्षा व्यवस्था में मेडिकल और वेटरनरी एक लम्बा पाठ्यक्रम है। उन्होंने आगे कहा की आज से सभी युवा पशु चिकित्सकों को एक नयी जिम्मेदारी दी जा रही है जिससे वो समाज को सीचेंगे और हर दिन कुछ नया सीखेंगे। पशुओं के साथ काम करना कठिन है जिसके लिए योग्यता, निपुणता, पशुओं के साथ संचार स्थापित करने का कौशल और धैर्य जरूरी है। छात्र मेहनत से काम करें और अपने कॉलेज का झंडा बुलंद रखें।

निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमण कुमार त्रिवेदी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है, आप जितना सीखेंगे उतना निखरेंगे। उन्होंने छात्रों को अपने अंदर व्यावसायिकता को बनाने का सुझाव दिया साथ ही व्यक्तित्व को निखारने के बारे में बताया। उन्होंने आगे कहा की मनुष्य से मानव बनने की एक प्रक्रिया होती है, छात्र खुद का मूल्यांकन करें कि मनुष्य से मानव बनने की यात्रा में उन्होंने खुद के अंदर क्या विकसित किया है।
इस अवसर बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ जे.के प्रसाद ने कहा की आज तक छात्र कॉलेज के नाम  जाने जाते थे मगर यही छात्र कल फील्ड में होंगे तब कॉलेज की पहचान इन छात्रों से होगी। छात्र अपनी सोंच और कर्म में विविधता लाये और आगे बढ़े। उन्होंने छात्रों से कहा की आप यहाँ से पढ़कर उच्च शिक्षा के लिए बढ़े, उद्यम स्थापित करें या किसी और व्यवसाय को चुनें जिस भी काम में रूचि हो वो करें मगर उत्कृष्टता के लिए काम करें।
समारोह में वीरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सभी पास आउट डॉक्टर्स को कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह और वीरबैक के रीजनल बिज़नेस मैनेजर विजय आनंद सिंह के हाथों वेटरनरी किट देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के शुरुआत में डॉ. अंकेश कुमार, इंचार्ज इंटर्नशिप ने स्वागत भाषण दिया वहीं  कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अकादमिक इंचार्ज डॉ. अजीत कुमार ने किया।
Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  अगले साल से खा सकेंगे अमेरिकी चिकन, कीमत होगी 70 फीसदी तक कम