दुधारू पशुओ मे दुग्ध ज्वर (MILK FEVER) की समस्या

0
367

 

दुधारू पशुओ मे दुग्ध ज्वर (MILK FEVER) की समस्या

 

यह बीमारी पशुओं में पाई जाती है ज्यादातर उन पशुओं में जो दूध देते हैं । इन पशुओं के ब्याने के बाद कुछ घण्टों या दिनों के बाद इस बिमारी के लक्षण दिखायी देते हैं ।

इन बीमारी में पशुओं के रक्त में केल्शियम की कमी हो जाती है यह एक मेटाबोलिक बीमारी है ।

साधारणतया यह बीमारी गायों में 5 से 10 वर्ष की उम्र में अधिक होती है । इसमें सकारात्मक बात यह है कि पशु जब पहली बार ब्यता है तब यह बीमारी नहीं होती है ।

लक्षण :

  1. इस बीमारी में पशु के शरीर का तापमान बढ़ने की अपेक्षा कम हो जाता है ।
  2. श्वास लेने में मुश्किल होती है ।
  3. माँस पेशियों में कमजोरी आ जाती है ।
  4. पशु चल फिर सकता , पीछे के पाँवों में अकड़न आ जाती है । हम यह कह सकते हैं कि आंशिक लकवे की स्थिति होती है । इस लिए वह गिर जाता है ।
  5. गर्दन को पीछे की ओर मोड़ कर बैठ जाता है ।
  6. पशु को होश नहीं रहता है ।

बचाव –

  1. दुग्ध फीवर का यदि समय से उपचार नहीं करवाया जाए तो इस बीमारी से पशु की मृत्यु तक हो सकती है ।
  2. वैसे तो यह बीमारी किसी भी मौसम में हो सकती है लेकिन ज्यादातर सर्दी के मौसम में अधिक होती है अतः पशु का सर्दी से बचाव करना चाहिए ।
  3. दूध देने वाले पशुओं के आहार में कैल्शियम ,फॉस्फोरस चूंक खनिज मिश्रण मिलाकर देना चाहिए ।
  4. ब्याने के बाद10 से 15 दिनों तक पशु का पूरा दूध नही निकलना चाहिए। थोड़ा दूध उदर में ही रहने देना चाहिए ।
  5. पशु को ताजा पानी व हरा चारा कैल्शियम के साथ देना चाहिए।
READ MORE :  पशु के प्रसव (ब्याने) की प्रक्रिया और लछण

उपचार –

  1. इस रोग के इलाज के लिए अच्छे चिकित्सक को दिखाकर सलाह लेनी चाहिए उसी के अनुसार दवा देनी चाहिए ।
  2. देसी इलाज के रूप में गिलोय के पत्ते खिलाने चाहिए ।
Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON