नवगठित झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपा
रांची। नवगठित झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के शिष्टमंडल ने संघ अध्यक्ष डॉ
सैमसन संजय टोप्पो एवं महामंत्री डॉ शिवानंद काशी के नेतृत्व में विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी से शिष्टाचार भेंट की संघ की बहुप्रतीक्षित मांग पशु चिकित्सा सेवा के पदों के पुनर्गठन के बारे में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रमुख रूप से 7 बिंदुओं पर वार्ता हुई। सचिव पशु पालन द्वारा संघ के मांग पर उन सभी 7 बिंदुओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही कर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया। संघ के महामंत्री द्वारा
1. विभागीय पदों की पुनरसंरचना एवं पुनर्गठन तथा रेगुलर प्रमोशन ,
2. पशु चिकित्सकों के लंबित एम ए सी पी सूची को शीघ्रता से अधिसूचित करना ,
3. कैडर की विभिन्न समस्या जैसे गैर व्यवसायिक भत्ता ,
4. सेवानिवृत्ति उम्र सीमा 65 वर्ष करने ,
5. झारखंड पशु चिकित्सा परिषद का गठन एवं चुनाव ,
6. राज्य में पशुपालन विभाग के सभी संस्थानों में मानव संसाधन की कमी को दूर करना ,
7. पशु चिकित्सा को अनिवार्य सेवा घोषित करने जैसे विषयों पर ज्ञापन सौंपा
कृषि पशुपालन सहकारिता के सचिव ने इस संबंध में आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया। सचिव से जो वार्ता हुई वह सकारात्मक रहा। ज्ञात हो की झारखंड निर्माण के बाद कई विभागों का पुनर्गठन हो चुका है परंतु पशुधन संपन्न इस राज्य में पशुपालन सेवा बदहाली के दौर से गुजर रहा है।
डॉ शिवानंद कांशी
महामंत्री
झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ