गो एवं महिश वंशीय पशुओं में ढेलेदार त्वचा रोग (लंपी स्किन डिसीज) कारण, बचाव एवं नियंत्रण

0
756

गो एवं महिश वंशीय पशुओं में ढेलेदार त्वचा रोग (लंपी स्किन डिसीज) कारण, बचाव एवं नियंत्रण

 

डॉ संजय कुमार मिश्र 

पशु चिकित्सा अधिकारी पशुपालन विभाग मथुरा उत्तर प्रदेश

 

लंपी स्किन डिसीज अर्थात एल .एस. डी. मुख्य रूप से गोवंश पशुओं में होने वाला विषाणु जनित अत्यंत संक्रामक रोग है। यह पॉक्स परिवार के विषाणु जिससे अन्य पशुओं में पाक्स अर्थात माता रोग होता है। पहली बार वर्ष 1929 में लंपी स्किन वायरस जांबिया में दुधारू पशुओं में पाया गया था एवं वर्ष 1949 तक यह बीमारी पूरे दक्षिण अफ्रीका के पशुओं में फैल गई थी । पशु विज्ञानियों ने भारत में इस विषाणु की पहली बार पहचान अगस्त 2019 में उड़ीसा में की थी । वातावरण में गर्मी एवं नमी के बढ़ने के कारण देश के विभिन्न प्रदेशों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल, दिल्ली व हरियाणा के साथ-साथ हमारे क्षेत्र उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी पाया जा रहा है। वर्तमान में राजस्थान एवं पंजाब में काफी पशु इस रोग से प्रभावित हैं।

 

*संक्रमण फैलने का कारण:*

 

स्वस्थ पशुओं को यह बीमारी एल.एस.डी. संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से व उनके वाहक जैसे मक्खी, मच्छर, कलीली (Ticks) एवं पशु से पशु का संपर्क पशु की लार आदि से  तेजी से फैलता है । *यह पशुओं की विषाणु जनित बीमारी है जो मनुष्य में नहीं फैलती है ।* एल.एस.डी. के कारण दुधारू पशुओं में दुग्ध उत्पादन एवं अन्य पशुओं में उनकी प्रजनन क्षमता एवं कार्य क्षमता कम हो जाती है।

 

*लक्षण:*

READ MORE :  FARM ANIMAL DISEASES IN NUTSHELL

 

1 से 2 दिन तक तेज बुखार लगभग 104 से 105 डिग्री फारेनहाइट तक के चलते पशु चारा खाना भी छोड़ देते हैं।

आंख व नाक से पानी बहने लगता है और सांस लेने में कठिनाई होती है, उपचार न मिलने की दशा में तकरीबन 10 से 15 दिन पश्चात पशु की मृत्यु हो सकती है ।

शरीर एवं पैरों में सूजन शरीर में जगह-जगह गांठे विशेषकर सिर, गर्दन, अंडकोष और योनि मुख) एवं चकते बन जाते हैं । गांठ अर्थात गठान के झड़कर गिरने के पश्चात घाव का बनना।

 

*उपचार:*

 

क्योंकि एल. एस. डी. एक विषाणु जनित रोग है , अतः रोग विशेष की औषधि न होने के कारण पशु चिकित्सक के परामर्श से लक्षणों के आधार पर उपचार किया जाता है।

बुखार की स्थिति में पेरासिटामोल/ मैक्सटोल, सूजन एवं चर्म रोग की स्थिति में एंटी इंफ्लेमिट्री एवं एंटीहिस्टामिनिक औषधियों तथा द्वितीयक जीवाणु संक्रमण को रोकने हेतु 3 से 5 दिन तक प्रतिजैविक औषधि जैसे लांग एक्टिंग आक्सीटेटरासाइक्लिन अथवा लांग एक्टिंग एनरोफ्लाक्सासिन  का प्रयोग किया जाता है।

सहायक उपचार में लेवामिसाल एवं मल्टीविटामिन की औषधि भी दी जाती है। आईवरमैक्टीन देना भी लाभदायक होता है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 50 ग्राम खनिज लवण प्रति दिन देना चाहिए।

 

*बचाव:*

 

इस प्रकार की बीमारियों का बचाव उपचार से बेहतर है। संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें एवं पशु तथा पशुघर में टिक नाशक औषधि का उपयोग करें। डॉ सोलंकी के अनुसार यह बीमारी विषाणु जनित है एवं कैपरी पॉक्स के परिवार का विषाणु है। जो संक्रमित पशु से दूसरे स्वस्थ पशु में फैलता है इसलिए पशुपालकों को हिदायत दी जाती है कि वे पशुओं में शारीरिक दूरी बनाएं और उन्हें समूह में चराने न ले जाएं।

READ MORE :  Recent Advancements in the Diagnosis and Management of Livestock and Poultry Diseases

*स्वस्थ पशुओं में कैपरी पॉक्स/ एल.एस.डी. का टीका लगाया जा सकता है जो काफी कारगर है।* परंतु टीका के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होने में कम से कम 14 से 28 दिन लगता है।

 

*लंपी स्किन डिसीज का आर्थिक प्रभाव:*

 

एल.एस.डी. उच्च रुग्णता परंतु कम मृत्यु दर के साथ देखा जाता है। झुंड के 40% तक पशु संक्रमित हो सकते हैं और मृत्यु दर 10% तक जा सकती है। इस रोग से दुग्ध उत्पादन में कमी स्थाई या अस्थाई  हो सकती है। झुंड में प्रजनन क्षमता का अस्थाई या स्थाई नुकसान भी हो सकता है। गर्भपात के साथ-साथ त्वचा को स्थाई नुकसान।

 

*पशुपालकों से अपील:*

 

एल.एस.डी. रोग में पशु मृत्यु दर अत्यंत न्यून  लगभग 10% है। पशु पालकों से विशेष आग्रह है की एल.एस.डी. से भयभीत न होकर बताए जा रहे तरीकों से पशुओं का बचाव व उपचार करावे। विशेष परिस्थितियों में निकटतम पशु चिकित्सक से तत्काल संपर्क करें। यह एक वेक्टर जनित ( मच्छर, किलनी) बीमारी है। *गाय भैसों का दूध अच्छी तरह उबालकर प्रयोग में ले सकते हैं।* इससे मनुष्य को कोई हानि नहीं पहुंचेगी। यह बीमारी मुख्य रूप से पशु के आर्थिक मूल्य को विशेष रूप से प्रभावित करती है।

https://www.pashudhanpraharee.com/lumpy-skin-diseaselsd-in-animals-treatment-control-measures/

 https://www.gaonconnection.com/bat-pate-ki/lumpy-skin-disease-virus-outbreak-causes-treatment-control-vaccine-51170

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON