मैं पशुपालन का कार्मिक हूं करता अपील एक मार्मिक हूं l आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं लंपी को मिलकर हराएं ll

0
389

मैं पशुपालन का कार्मिक हूं
करता अपील एक मार्मिक हूं l
आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं
लंपी को मिलकर हराएं ll

पशुपालन की सेना छोटी
फिर भी लंपी से खूब लड़ी है l
महामारी का रूप विकराल
फिर भी सेना डटी खड़ी है ll

त्योहार बार सब छोड़ कर के
खूब गो सेवा कर रही है l
लेकिन प्रकोप इतना बड़ा है
फिर भी गाय मर रही है ll

इस महामारी से लड़ने को
सहयोग समाज का चाहिए आज l
चारा पानी गायों को दे दो
छोड़ो एक बार बाकी काज ll

स्वार्थ का दलदल सब छोड़ो
आडंबर की कमर तोड़ो l
निस्वार्थ भाव से खड़े होकर
गोसेवा से खुद को जोड़ो ll

व्यर्थ आंदोलन में अटक न जाना
रास्ता सेवा का भटक न जाना l
गोसेवा को ही आंदोलन बनाना है
यदि लंपी को आज हराना है l

मैं भी कर रहा गोसेवा आज
क्योंकि मैं भी तो धार्मिक हूं l
मैं भी कर रहा गोसेवा आज
क्योंकि मैं भी तो धार्मिक हूं ll

मैं पशुपालन का कार्मिक हूं
करता अपील एक मार्मिक हूं l
आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं
लंपी को मिलकर हराएं ll

—-डॉ निर्मल कुमार दाधीच
पशु चिकित्सा अधिकारी
दांतारामगढ़ राजस्थान

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  Important Medical/ Veterinary Common Abbreviations used in Prescription Writing