प्रेस विज्ञप्ति
27वें महावीर पुरस्कारों के नामांकन की अंतिम तिथि है 31 जुलाई 2023
चेन्नई (तमिलनाडु) 31 जनवरी 2023
भगवान महावीर फाउंडेशन, चेन्नई द्वारा सामाजिक क्षेत्र में मानवीय सेवा के उत्कृष्ट कार्य हेतु 27वें महावीर पुरस्कार का नामांकन आमंत्रित किया गया है। इस पुरस्कार के तहत 1-अहिंसा और शाकाहार के प्रचार, 2- शिक्षा, 3- चिकित्सा और 4- सामुदायिक और सामाजिक सेवा के क्षेत्र को शामिल किया गया है। भगवान महावीर फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी, श्री एन सुगलचंद जैन के अनुसार, पुरस्कार चार श्रेणियों मे दिया जाता है . प्रत्येक पुरस्कार मे 10 लाख रुपये का नकद धनराशि, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है।
भगवान महावीर फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी श्रीएन सुगलचंद जैन ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी । देश के सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं/ संस्थाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित करने हेतु अब तक राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कुल 84 पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं। हाल ही में 11 जनवरी 2023 को आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से 26वें महावीर पुरस्कार के 4 विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है। और, इस प्रकार 23 राज्य और 1 केंद्र शासित राज्य को मिलाकर कुल पुरस्कारों की संख्या 88 हो जाएगी ।
नामांकन की प्रक्रिया बताते हुए भगवान महावीर फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी श्री एस. प्रसन्नचंद जैन ने कहा कि आवेदन पत्र वेबसाइट www.bmfawards.org से डाउनलोड किये जा सकता है। श्री एस. प्रसन्नचंद जैन के अनुसार, नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा और आवेदन पत्र में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरा जाना चाहिए। कोई भी अधूरा नामांकन नहीं स्वीकार किया जाएगा ।
एस. प्रसन्नचंद जैन
मैनेजिंग ट्रस्टी