कुत्तों के काटने से मौत पर मिलेगा मुआवजा! भाजपा विधायक ने सदन में डॉग बाइट का उठाया मामला

0
592

कुत्तों के काटने से मौत पर मिलेगा मुआवजा! भाजपा विधायक ने सदन में डॉग बाइट का उठाया मामला

 

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है। बुधवार को विधानसभा में डॉग बाइट के बढ़ते मामलों पर चर्चा हुई। ना केवल विपक्ष, बल्कि सत्तापक्ष के विधायकों ने भी माना कि झारखंड में कुत्तों द्वारा काटने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। आए दिन लोग डॉग बाइट का शिकार होते हैं और इसमें कइयों की जान भी चली जाती है। बगोदर से माले विधायक विनोद सिंह ने तो कहा कि यदि कुत्ते से काटने से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो सरकार को मृतक के आश्रितों को मुआवजा देना चाहिए।

वहीं, सदन में भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने डॉग बाइट का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कई जिलों में आवरा कुत्तों का आतंक है लेकिन इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. बिरंची नारायण ने बताया कि हाल ही में एक बच्ची को काट लिया था. एंटी रैबिज की बात करें तो रांची में उपलब्ध होगा लेकिन बोकारो सहित कई अन्य जिलों में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इस और ध्यान देने की जरूरत है.

IMAGE-CREDIT -GOOGLE

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  बहरागोरा प्रखण्ड अंतर्गत पशुओ मे पोक्स जैसा अज्ञात बीमारी के जाच हेतु पशुचिकित्सकों की टीम का भ्रमण