दूध उत्पादन बढ़ाने को पशुपालकों को अनुदानित दर पर मिलेगी गाय

0
383

 

दूध उत्पादन बढ़ाने को पशुपालकों को अनुदानित दर पर मिलेगी गाय

पटना :  पशु व मत्स्य संसाधन विभाग चालू वित्तीय वर्ष में समग्र गव्य विकास योजना में 6500 लोगों को दो से 10 गाय तक देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. सरकार लाभार्थियों को इस पर अनुदान भी देगी. इसके साथ ही राज्य में  नयी दुग्ध उत्पादन समितियां भी गठित होगी. सरकार निजी डेयरी को भी बढ़ावा देगी.
राज्य सरकार दूध उत्पादन को दो गुणा करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.दुग्ध उत्पादन से युवाओं को जोड़ा जा रहा है ताकि, रोजगार का भी एक साधन उन्हें मिल जाये. समग्र गव्य विकास योजना में दो, चार. छह  व 10 गाय के लिए सरकार अनुदान देगी . विभाग  का अनुमान है कि इसमें करीब 40 हजार दुधारू पशु का वितरण होगा. चालू वित्तीय वर्ष  में 6500 लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस योजना में सामान्य लोगों को सरकार 50% व एससी- एसटी को 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. दो गाय के लिए 1.20 लाख, चार गाय पर 3.60 लाख, छह गाय पर 6 लाख और 10 गाय पर 7.80 लाख का खर्च आयेगा. राज्य के डेयरी निदेशक एके झा ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवेदन स्वीकार होंगे.
SOURCE- ://www.prabhatkhabar
Please follow and like us:
Follow by Email
Facebook

Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  NECC faces revolt from Odisha poultry farmers