बहरागोरा प्रखण्ड अंतर्गत पशुओ मे पोक्स जैसा अज्ञात बीमारी के जाच हेतु पशुचिकित्सकों की टीम का भ्रमण

0
654

पशुधन प्रहरी नेटवर्क , 7 सेप्टेम्बर 2019

बहरागोरा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री कुणाल सारंगी के शिकायत पर आज जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में एक पशु चिकित्सकों की टीम का बहरागोड़ा के तालिया, दर्कखुली, गुहियापाल तथा झरिया गांव का दौरा किया।

तालिया गांव के ग्रामीण दुबे जी तथा श्री अविनाश कुमार घोष द्वारा शिकायत मिली थी कि पशुओं में कुछ अज्ञात बीमारी देखा जा रहा है जोकि मवेशी के पॉक्स बीमारी से मिलता जुलता है। पशु चिकित्सकों की टीम जिसमें डॉ सुरेंद्र कुमार तथा प्रखंड के पशु चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह द्वारा मवेशियों का ब्लड सैंपल सिरम सैंपल का नमूना जांच के लिए लिया गया जिसको कि रांची स्थित एलआरएस में भेजा जाएगा। पशुपालकों द्वारा बताया गया कि यह बीमारी अभी नियंत्रण में है कुछ दिन पूर्व यह बीमारी की तीव्रता ज्यादा थी। इस बीमारी में पशु के शरीर पर घाव तथा फोड़ा हो जाता है पशु खाता पीता है, चलता है, लेकिन चमड़े पर घाव बन जाता है लेकिन पशु मरता नहीं है। इस दौरान पशु चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को कुछ दवाइयां भी बांटी गई तथा उन्हें सलाह दिया गया कि वे अपने पशुओं में टीकाकरण स समय करावे। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बहुत ही जल्द जिले में खुर पका मुंह पका रोग का कंट्रोल प्रोग्राम शुरू किया जाएगा जिसके तहत पशुओं में टीकाकरण किया जाएगा। कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता श्री शिवशंकर बेरा तथा चतुर सोरेन ने बताया कि इस तरह के रोग के लक्षण मवेशियों में अक्सर बरसात के दिनों में देखने को मिलता है। पशु चिकित्सकों की टीम ने पशुपालकों को सलाह दिया कि यदि इस तरह का लक्षण मवेशियों में दिखे तो वे अपने मवेशियों के घाव पर कपूर नीम का तेल तथा नारियल तेल मिलाकर घाव पर लिप करें इससे घाव जल्दी ठीक हो जाता है।

READ MORE :  How farmers can milk dairy farming to double their income

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON