वी. सी. आए (VCI) चुनाव में श्री. राधाकृष्ण जी
जून 8,2024 को होनेवाले, पशु चिकित्सा परिषद् उद्योग के चुनाव में, कोरूटला पशुवेद्य कॉलेज के ‘सहायक श्री. राधाकृष्ण जी लड़ रहे है।
प्रोफेसर डॉ. श्री राधाकृष्ण ने हैदराबाद के पशुवेद्य कॉलेज में ‘बैचलर ऑफ वेटरनरी साइन्स’ की है ।बाद में अमेरिका के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से पी. जी. (PG), पी.एच.डी. (P.hd.) की उपाधी प्राप्त की है । प्रोफेशनल यानिमल सैन्टिस्ट”, “पशु चिकित्सा लैसेन्स’ और बेस्ट पी.एच.डी.” जैसे पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं उन्होंने कई शोध विषय प्रकाषिक किए हैं ।उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया है।
सन् 2013 में श्री. राधाकृष्णजी- पी. वी. नरसिंहराव तेलंगाना पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय से संलग्न कोरुट्ला पशुवेद्य कॉलेज में ‘फिजियोलॉजी’ के सहायक प्रोफेसर नियुक्त किए गए इसी ‘विभाग के प्रमुख’ के रूप मे भी सेवा रत है। भारत और अमेरिका में ‘पशु चिकित्सक’ के रूप में अपार अनुभव है। निजी काम के साथ कॉलेज के ‘प्लेसमेंट आफीसर’ विधी भी निभा रहे हैं।
फैकल्टी एसोसिएशन’ के ‘महा सचिव’ रूप में ‘एलुमनी एसोसिएशन’ के ‘आयोजन सचिव’ रूप में कार्यरत है। अध्यापक गण, पशुवैद्य विकि छात्रों के साथ-साथ पूर्व छात्रों को सेवाएँ प्रदान कर रहे है। पशुवेद्य छात्रों को विशेष रूप से देश-विदेश की उच्च शिक्षा और अवसरों की सूचनाएँ देने म मुख्य बनकर “कैरियर गुरु” के नाम से पुकारे जाते हैं।
विश्वविद्यालय के सहायक “प्रोफेसर, वैज्ञानिक पशु चिकित्सक, पेशेवर प्रशिक्षक के रूप में लंबे अनुभव के साथ-साथ सेवा करने में तत्पर डॉ. राधाकृष्ण जी को वी.सी. आए. सदस्य के रूप में चुनें। इस अवसर को पाकर वह वेटरनरी, पशुवेद्य छात्रों की निरंतर सेवा करने की अभिलाषा कर रहे हैं।