कृषि सह पशुपालन मंत्री, बिहार सरकार डॉ प्रेम कुमार ने किया बिहार पशु विज्ञान
विश्वविद्यालय का दौरा. उन्होंने बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय में उपस्थित तमाम
सुविधाओ, लैब, एक्स रे रूम, स्माल एनिमल ओ.टी, लार्ज एनिमल ओ.टी, लम्बे समय तक चलने वाले चिकित्सा के लिए आये हुए पशुपालकों और
किसानों के लिए रहने की व्यवस्था “आश्रय”, पशुचिकित्सा से सम्बंधित संयंत्र इत्यादि का जायजा लिया और
प्रशंसा किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना की तथा आश्वस्त किया
की इस विश्वविद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा. भ्रमण पर आये माननीय मंत्री का
स्वागत विश्वविद्यालय के डीन पीजी डॉ हरिमोहन सक्सेना, निदेशक
अनुसन्धान डॉ. रविद्र कुमार, डीन
पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ जे.के. प्रसाद, निदेशक
छात्र कल्याण डॉ रमण कुमार त्रिवेदी ने किया. डीन बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय
ने माननीय मंत्री को पशुचिकित्सकों की भारी कमी से अवगत कराया जिसपर माननीय मंत्री
ने प्रस्ताव बढ़ाने को कहा, और
जल्द कार्यवायी के लिए आश्वस्त किया.
Satya Kumar
Public Relations Officer
Bihar Animal Sciences University, Patna
Mob.: +91 9709250334
E.Mail: probasupatna@gmail.com