राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत भेंड़ / बकरी पालन – रोज़गार सृजन का उत्तम विकल्प

0
1120
SMALL RUMINANTS HUSBANDRY UNDER THE NATIONAL LIVESTOCK MISSION : AN IDEAL OPTION FOR LIVELIHOOD IN INDIA

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत भेंड़ / बकरी पालन – रोज़गार सृजन का उत्तम विकल्प

*डॉ संजय कुमार मिश्र 1*एवं डॉ अतुल कुमार अवस्थी 2*

  1. उप-निदेशक/सहायक नोडल अधिकारी

राष्ट्रीय पशुधन मिशन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

  1. मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश

उपरोक्त योजन्तर्गत भेड़ / बकरी पालन में रुचि रखने वाले पशुपालकों के लिए उद्यमिता विकास के बड़े नए अवसर उपलब्ध है। खुद विकास के साथ साथ आप रोजगार सृजन में सहयोगी बन सकते हैं।

*प्रत्येक प्रोजेक्ट  की पूंजीगत लागत की  50 % सब्सिडी लाभार्थी को प्रदान की  जायेगी*

*प्रोजेक्ट 1:*

यदि आपके पास एक एकड़ भूमि है तो आप 100 भेड़/ बकरी और पांच नर भेड़/ बकरा पाल सकते हैं। आपको 1800 वर्ग फीट पर सेड बनाना होगा और 1800 वर्ग फिट क्षेत्र खाली रखना होगा l

पूरा प्रोजेक्ट 20लाख रुपए का होगा जिसमें ₹ 2 लाख  आपको मार्जिन मनी लगानी होगी।  13 लाख रुपए आप बैंक ऋण लेंगेl 05 लाख रुपए 25 %कार्य  पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाएगी। 100% कार्य पूर्ण होने पर अवशेष धनराशि 05 लाख भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाएगी l

 *प्रोजेक्ट 2:*

यदि आपके पास दो एकड़ भूमि है तो आप 200 भेड़ / बकरी एवं 10 नर भेड़ /  बकरा पाल सकते हैं । आपको 3600 वर्ग फीट पर सेड बनाना होगा और 3600 वर्ग फिट खाली रखना होगा। यह  पूरी योजना  40 लाख  की होगी जिसमें आपको ₹ 4 लाख मार्जिन मनी लगाना होगा। 26 लाख रुपए आप बैंक से ऋण लेंगे l 10 लाख रुपए 25 %कार्य  पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाएगी। 100% कार्य पूर्ण होने पर अवशेष धनराशि 10 लाख भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी मिलेगी।

READ MORE :  Role of Veterinarians & Livestock Sector for “Viksit Bharat @2047”

*प्रोजेक्ट 3:*

यदि आपके पास तीन एकड़ भूमि है तो आप 300 भेड़/ बकरी एवं 15 नर भेड़ /बकरी पाल सकते हैं । आपको 5400 वर्ग फीट पर सेड बनाना होगा और 5400 वर्ग फिट खाली रखना होगा । पूरा प्रोजेक्ट 60 लाख का होगा। उसको 6 लाख मार्जिन मनी लगानी होगी। 39  लाख बैंक ऋण लेना होगा। 15 लाख रुपए 25 %कार्य  पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाएगी। 100% कार्य पूर्ण होने पर अवशेष धनराशि 15 लाख भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाएगी ।

*प्रोजेक्ट 4:*

यदि आपके पास चार एकड़ भूमि है तो आप 400 भेड़ /  बकरी एवं 20 नर भेड़ / बकरी पाल सकते हैं । आपको 7200 वर्ग फीट पर सेड बनाना होगा और 7200 वर्ग फिट खाली रखना होगा । पूरा प्रोजेक्ट 80 लाख का होगा जिसमें से आपको ₹ 8 लाख मार्जिन मनी लगानी होगी।  52 लाख रुपए आप बैंक ऋण लेंगे । 20 लाख रुपए 25 %कार्य  पूर्ण होने पर   भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाएगी। 100% कार्य पूर्ण होने पर अवशेष धनराशि 20 लाख भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी मिलेगी।

 *प्रोजेक्ट 5:*

प्रकार यदि आपके पास 5 एकड़ भूमि हो तो आपको 9000 वर्ग फीट पर सेड बनाना होगा, 9000 वर्ग फिट खाली रखना होगा। आप 500 भेड़/ बकरी एवं 25 नर भेड़ / बकरी पाल सकते हैं  । आपको पूरा प्रोजेक्ट एक करोड़ का होगा जिसमें से 10 लाख रुपए आपको मार्जिन मनी लगानी होगी । 65 लाख रुपए आप बैंक ऋण लेंगे ।

25 लाख रुपए 25 %कार्य  पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाएगी। 100% कार्य पूर्ण होने पर अवशेष धनराशि 25 लाख भारत सरकार द्वारा आपको  सब्सिडी मिलेगी ।

READ MORE :  Role of Veterinarians & Livestock Sector for “Viksit Bharat @ 2047”

*सभी प्रोजेक्टस में प्रोजेक्ट की कुल लागत का कम से कम 10% अंश लाभार्थी द्वारा वहन किया जाएगा और शेष धनराशि का बैंक द्वारा लोन कराया जाएगा l*

सभी योजनाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप *https://nlm.udyamimitra.in* पर जाकर ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं । उपरोक्त साइट पर अपना मोबाइल नंबर अवश्य पंजीकृत कर लें l

*आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज*

  • अपनी भूमि के दस्तावेज/ अपनी भूमि कम होने अथवा न होने पर रजिस्टर्ड लीज की भूमि के दस्तावेज
  • भेड़ /बकरी पालन का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • आधार कार्ड ,पैन कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक का निरस्त चेक
  • भेड़ /बकरी पालन करने के स्थान का जियो टैग फोटोग्राफ
  • भूमि का नजरी नक्शा एवं
  • विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट जो राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अनुरूप हो,आदि l
Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON