# पशु के ताव(heat)/ऋतु /पाली में आने वाले लक्षण #

0
895

# पशु के ताव(heat)/ऋतु /पाली में आने वाले लक्षण #

(A) बाह्य लक्षण
1.पशु बैचेन रहता है व बार-बार रम्भाता है !
2. दुसरे पशुओ के जननांगों को सूंघता है !
3. किसी अन्य गाय पर चढ़ने की कोशिश करता है, अथवा अन्य पशु के चढ़ने पर खड़ा रहता है !
4. आहार कम कर देता है तथा दूध उत्पादन भी कम कर देता है !
5. योनिमुख गीला, लाल व कुछ सूजा हुआ होता है !
6. योनिमुख से थोड़ा साफ तरल , पारदर्शी श्लेष्मा (म्यूक्स) पदार्थ निकलता है जो कि योनिमुख से लगभग एक फुट लम्बे तार के रूप मे लटकता है !

(B) आन्तरिक लक्षण
1. गर्भाशय एंव उसके सींग सख्त हो जाते है !
2. गर्भाशय का मुख खुला हुआ होता है !
3. डिम्बाशय का फॉलिकल , मटर के दाने के समान बड़ा हो जाता है !

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  पशुओं में पेराटूबरकुलोसिस रोग : लक्षण एवं रोकथाम