चिचड़ के हमले से अपने पशुओं को बचाने का घरेलु इलाज !
=>चिचड़ से अपने पशुओं को बचाने का घरेलु नुश्खा
1 / सरसो का तेल आधा गिलास , नमक आधा चमच ,और मिटटी का तेल या डीजल आधा गिलास से कम मात्रा मैं लेकर एक पेस्ट बना लेना हैं। पशुओं को जहा चिचड़ का हमला होता हैं वहा उस पेस्ट को अच्छे से लगाकर मालिश करना हैं।(हफ्ते मैं २ दिन के अंतर इसे लगाए)
2 / हुक्का पिने वाला तम्बाकू को पानी ( १०० ग्राम तम्बाकू को ५०० म ल पानी ) मैं उबाल कर एक चौथाई कर ले और उसको चिचड़ वाली जगह मैं लगाए। इससे आपको अच्छा परिणाम मिलेगा।
3 / देसी घी का मालिश भी मायेशिओं को चिचड़ से छुटकारा देता हैं ।
4 / २५० ग्राम सरसो के तेल मैं २० ग्राम हल्दी मिलाकर १० मिनट तक रख दे, १० मिनट बाद पशुओं को जहा चिचड़ का हमला होता हैं वहा उस पेस्ट को अच्छे से लगाना हैं।
5 / Castor oil ( अरंडी का तेल) मालिश से भी चिचड़ बहुत जल्दी मर जाते हैं।
6 / ४ लीटर पानी मैं २५० ग्राम नमक मिलाकर अपने पशुओं के शरीर मैं लगाए या उन्हें नेहलाये, और वही नमकीन पानी अपने फार्म मैं भी चिरक(स्प्रे )कर दे । यह आपको लगातार २ से ३ दिन तक करना हैं।
7 / कुत्तो का पशु फार्म मैं प्रबेश निषेध कीजिये।