थनेला रोग का घरेलु इलाज।
=> एक घरव्लु नुस्खा थनेला प्रतिरोध के लिए
– अलोएवेरा- २००-३०० ग्राम
-हल्दी पाउडर- १००-१५० ग्राम
– चुना- १५ ग्राम
– सरषो का तेल
सबसे पहले अलोएवेरा को पानी में अच्छे से धो लीजिये ताकी कोई धूल या मिटटी न रहे नहीं तो वो संक्रामक हो सकता हैं।एलोवेरा को छोटे छोटे टुक्रो में काट लीजिये। उसके बाद मिक्सर ग्राइंडर में एलोवेरा के छोटे टुक्रो को डालें एबं उस क साथ १००-१५० ग्राम हल्दी पाउडर एबं उस के साथ १५ ग्राम चुना मिक्स करे। उसके बाद इसको पीस लीजिये, अभि वो एक लाल रंग के पेस्ट बनेगा। जैसे की आप अभी देख सकते है की ये पेस्ट बहुत ही गाढ़ा है, तो आप इसमें पानी मिला सकते है। उसके बाद आप इस पेस्ट को थानों में अच्छे से लेप दे दीजिये। अगर आप ये लेप रात के समय लगा रहे है तो आप इसमें पानी क जगह तेल भी प्रयोग कर सकते है।तेल की प्रयोग से ये लेप ज्यादा कार्यकारी होता है।