श्रद्धांजलि सभा में डॉ प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को मृत्युदंड देने की मांग

0
360

श्रद्धांजलि सभा में डॉ प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को मृत्युदंड देने की मांग

पशुधन प्रहरी प्रकाशन के सदस्यो द्वारा रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जमशेदपुर स्थित ऑफिस मे किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रियंका रेडी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। संपादक डॉ राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के सामूहिक बलात्कार एवं जिंदा जलाकर की गई निर्मम हत्या की कड़ी भर्त्सना की गई। साथ ही दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि सरकार के गृह मंत्री द्वारा दिया गया बयान उनकी संकुचित मानसिकता को दर्शाता है। पशुपालक संघ झारखंड के सचिव श्री श्रीनिवाश सिंह ने कहा है कि अत्यंत चिंता है कि एक महिला जो किसी व्यक्ति से मदद की अपेक्षा कर रही हो और सहायता के स्थान पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार एवं जलाकर उसकी हत्या कर दी जाती है।इस तरह के कुंठित लोग समाज में रहने योग्य नहीं है। सरकार इस घटना के आरोपियों को मृत्युदंड देने के लिए राष्ट्रीय कोर्ट द्वारा कानूनी कार्रवाई को आगे करे।इस मौके पर PAWSj झारखंड के अध्यछ श्री अभिषेक राय , झारखंड केन्नेल क्लब के विवेक झा ,शोमनाथ हेंबरम आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  लुवास द्वारा "पशुओं की टूटी हड्डियों को जोडऩे के लिए एक्सटर्नल स्केलेटल फिकसेटर का कैसे प्रयोग करें तथा इससे किसानों को लाभ "पर राष्ट्रीय स्तर का वेबीनार संपन्न