कोरोना लॉकडाउन : 21 दिनों तक देश में नहीं होगी Amul के दूध की कमी, मत करें Panic Buying

0
258

पशुधन प्रहरी नेटवर्क,
नई दिल्ली, 25 मार्च 2020,

देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल डेयरी के एमडी आर एस सोढ़ी ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि 21 दिन कोरोना लॉकडाउन के दौरान देश में कहीं भी अमूल के दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। अपने वीडियो संदेश में श्री सोढ़ी ने कहा कि अमूल की तरफ से अधिक मात्रा में दूध खरीदा जा रहा है, ज्यादा दूध की प्रोसेसिंग हो रही है और उपभोक्ताओं को दूध, दही, बटर, छाछ आदि की कोई कमी नहीं होने दी जा रही है। उन्होंने ये भी कहा है कि पैनिक बायिंग से दूध की शॉ्टेज होगी और लोगों को दिक्कत भी हो सकती है। इसलिए देशवासी अपनी जरूरत के अनुसार ही दूध खरीदें, दूध का स्टोरेज नहीं करें।

जाहिर है कि अमूल, मदर डेयरी, आनंदी डेयरी, नमस्ते इंडिया, पराग मिल्क, सांची मिल्क, सुधा मिल्क, वेरका मिल्क समेत देश की सभी दूग्ध आपूर्तिकर्ता डेयरी कंपनियों ने लॉकडाउन को लेकर दूध की सप्लाई के विशेष इंतजाम किए हैं। अगर पैनिंग बायिंग की घटनाओं को छोड़ दें, तो सामान्य रूप से देश में कहीं भी दूध की किल्लत नहीं दिखाई दे रही है। डेयरी टुडे की भी देशवासियों से अपील है कि वे दूध जैसी महत्वपूर्ण चीज का संग्रह नहीं करें, जितनी जरूरत हो उतना ही खरीदें, देश में कहीं भी दूध की कोई कमी नहीं है।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  पशुओं की भावनाओं के बारे में जागरुकता फैलाने का माध्यम है जीव जंतु कल्याण दिवस