दूध के फैट में कमी के १० कारण : गाय और भैंस के दूध में वसा की मात्रा बढ़ाने के घरेलू उपाय

0
4156

दूध के फैट में कमी के १० कारण : गाय और भैंस के दूध में वसा की मात्रा बढ़ाने के घरेलू उपाय

भारत में डेयरी उद्योग लगातार प्रगति कर रहा है। देश के अधिकांश किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन करते हैं और दूध को बेचकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त करते हैं। डेयरी उद्योग से अच्छी आमदनी को देखकर लाखों ने किसानों ने दूध की डेयरी को अपना प्रमुख बिजनेस बना दिया है। बाजार में उस दूध की कीमत अधिक मिलती है जिसमें वसा (फैट) की मात्रा अधिक होती है। कई बार जानकारी के अभाव में दुधारू पशुओं की देखभाल में कुछ कमी रह जाती है और पशु कम फैट वाला दूध देते लग जाता है। इससे पशुपालक किसानों को नुकसान होता है।  इस पोस्ट में गाय और भैंस के दूध में वसा बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताया गया है। दूध में फैट बढ़ाने के ये छोटे-छोटे टिप्स बड़े काम के हैं, तो बने रहिए ।

HOW TO INCREASE FAT % IN MILK

दूध में फैट को प्रभावित करने वाले कुछ प्रमुख कारक

दूध से ज्यादा कमाई के लिए पशुपालक किसान दूध की मात्रा और दूध में फैट बढ़ाने के तरीकों की तलाश करते रहते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे कारक बता रहे हैं जिनकी वजह से दूध की मात्रा और फैट का अनुपात प्रभावित होता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार पशु की नस्ल, प्रजाति, भार, उम्र, दुग्ध काल, दुग्ध दोहन का तरीका, स्वास्थ्य, गर्भकाल, व्यायाम, मौसम और बीमारी ऐसे कारक हैं जो पशु में दूध और फैट की मात्रा को प्रभावित करते हैं।

  • अलग-अलग जाति व प्रजाति के पशुओं में दूध की मात्रा और फैट का प्रतिशत कम और ज्यादा होता है। जैसे भैंस अधिक दूध देती है और वसा का प्रतिशत भी अधिक रहता है। वहीं गाय कम दूध देती है और वसा का प्रतिशत भैंस की तुलना में कम होता है। 
  • एक ही नस्ल के दो पशु होने पर समान मात्रा में दूध नहीं मिलता है क्योंकि पशु अपने भार के अनुसार ही दूध देते हैं। 
  • पशुओं में 8 से 9 वर्ष की उम्र तक दूध की मात्रा बढ़ती है और उसके बाद कम होती जाती है।
  • अगर एक दिन में दो बार की जगह तीन बार दूध का दोहन किय जाए तो दुग्ध उत्पादन 10 से 25 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। 
  • दुधारू पशुओं में 4 से 5 ब्यात तक दूध देने की क्षमता बढ़ती है, उसके बाद दूध देने की क्षमता कम होती है।
  • पशुओं का स्वास्थ्य भी दूध उत्पादन की क्षमता को प्रभावित करता है। स्वस्थ पशु अधिक दूध देता है जबकि स्वास्थ्य की दृष्टि से कमजोर पशु कम दूध देता है। 
  • 5 माह से अधिक का गर्भकाल होने पर दूध की मात्रा कम हो जाती है।
  • हल्का व्यायाम करने वाले पशुओं का दूध और वसा का प्रतिशत बढ़ जाता है जबकि अधिक व्यायाम करने वाले पशुओं का दूध और वसा का प्रतिशत घट जाता है।
  • पूर्ण हस्त विधि से दुग्ध का दोहन करने से दूध का उत्पादन बढ़ता है। 
  • अधिक मात्रा में दूध देने वाले पशुओं के दूध में वसा का प्रतिशत कम होता है जबकि कम दूध देने वाले पशुओं के दूध में वसा का प्रतिशत अधिक होता है। 
  • गर्मी के मौसम में पशु कम दूध देते हैं जबकि वर्षा ऋतु और सर्दी में दूध की मात्रा बढ़ जाती है। 
READ MORE :  Feeding Soybean Straw to Cattle and Buffalo: Nutritional Value, Benefits, and Considerations

दूध में वसा का प्रतिशत बढ़ाने के आसान उपाय

अच्छी डाइट से दूध में फैट को बढ़ाया जा सकता है। यहां कुछ ऐसे ही उपाय दिए गए हैं।

  • दूध में फैट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पशुओं को 60 प्रतिशत हरा चारा और 40 प्रतिशत सूखा चारा देना चाहिए। साथ ही पशु को बडेवे और सरसों की खली भी देनी चाहिए।
  • अगर पशु कम दूध दे रहा है तो उसकी डाइट में तारा मीरा शामिल करें। इससे दूध की गुणवत्ता में पहले से सुधार होगा। 
  • दूध निकालने के समय से दो घंटे पहले तक पशु को पानी नहीं पिलाना चाहिए। दूध निकालने से पहले पशु को दूध पिलाना चाहिए। इससे दूध में फैट ज्यादा आता है। 
  • पशुओं को दूध उत्पादन के अनुसार फीड देना चाहिए। आवश्यकता से अधिक मात्रा में अनाज नहीं खिलाना चाहिए। चारे एवं फीड को अच्छी तरह मिलाने के बाद ही पशुओं को देना चाहिए।
  • चारे का आकार 0.75 से 1.5 इंच तक रखना चाहिए। सर्दी के मौसम में पशुओं के आहार में भूसा की मात्रा अधिक करनी चाहिए। सर्दी का प्रभाव बढ़ने पर पशुओं को जो चारा खिलाया जाता है उसे एक दिन पहले काट लेना चाहिए।
  • पशुओं का बाड़ा या आवास आराम दायक होना चाहिए। पशु आवास में मच्छर एवं मक्खियों से बचने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। 

किसान भाई नीचे दिए फार्मूले से फ़ायदा उठा सकते हैं। यह रोजाना पशुओं को देना होता है जो दूध देते हैं।

  1. A) एक सो ग्राम नमक
  2. B) दो सो ग्राम सरसों का तेल
  3. C) एक सो ग्राम गुड
  4. D) सो ग्राम कैल्शियम

इन चारों चीजों को मिलाकर दुधारू पशुओं को दें इससे अंदर की कमज़ोरी कम होगी और पशु जितना जियादा हो सके दूध देगा

इसके आलावा आपक एक दूसरा नुस्खा भी अपना सकते हैं

इसके लिए सबसे पहले आप मक्के को पिसवा के बिलकुल आटे की तरह बना लेना है, ध्यान रहे कि ये बिलकुल बारीक पिसा हो।

READ MORE :  HOW TO HANDLE DYSTOCIA IN CATTLE IN THE FIELD CONDITION

उसके बाद इसे छान के इसमें पानी डालें और बिलकुल आटे की तरह हिलाएं और अच्छे से इसका चूरा बना लें। अब इसमें आपको आटा डालना है और इसे अच्छी तरह से मिला लेना है। इसके बाद इसमें पानी डाल के आटे की तरह गूंध लें। बाद में इसमें अजवाइन डाल दें।

अब इसे गोल गोल पेड़े जैसे गोले बना लें। अब आपको इसे रोटी की तरह बेल लेना है और तवे के ऊपर बिलकुल अच्छी तरह से रोटी की तरह सेक लेना है। अब एक बर्तन में सरसों का तेल लेना है और इसमें थोड़ा नमक डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें। अब इस तेल को उस रोटी के ऊपर दोनों तरफ अच्छी तरह से लगा दें।

अब इस रोटी को अपने पशु को खिला दें। इसी तरह की 3-4 रोटियां सुबह और तीन चार रोटियां शाम को खिलाने से आपके पशु का दूध भी बढ़ेगा, दूध में फैट की मात्रा भी बढ़ेगी और साथ ही आपके पशु के अडर यानि लेवटी के आकार में भी बढ़ोतरी होगी।

जानें, दूध में वसा की मात्रा क्यों कम होती है?

दुधारू पशुओं के दूध में कई कारणों से वसा की मात्रा कम हो जाती है। यदि पशुओं के फीड में चारे की अधिक मात्रा होती है तो दूध में फैट घट जाता है। इसके अलावा पशुओं के फीड में अधिक अनाज, चारे और एनिमल फीड को अच्छी तरह नहीं मिलाना, पशु आहार में अचानक बदलाव करना, चारे का आकार छोटा होना आदि प्रमुख कारण है जो दूध में वसा को घटाते हैं। अगर आपका पशु का गोबर पतला होता है और पशु कम जुगाली करता है। मुंह से अधिक लार निकलती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि पशु के दूध में वसा कम हो रहा है। 

 

दुधारू पशुओं के दूध में वसा की मात्रा

अलग-अलग दुधारू पशुओं के दूध में वसा का प्रतिशत अलग-अलग होता है। भैंस में 06 से 10 प्रतिशत और देशी गाय के दूध में 3.5 से 5 प्रतिशत तक फैट (वसा) होता है। होलस्टन फ्रीजियन संकर नस्ल की गाय में 3.5 प्रतिशत और जर्सी गाय में 4.2 प्रतिशत फैट होता है। दूध में वसा की मात्रा जांचने के लिए दूध का सैंपल लैबोट्री में जांच के लिए भेज सकते हैं।

 

पोषण और प्रबंधन हैं इसके मुख्य कारक:

१. पशु की खुराक में फाइबर/रेशे (NDF) की कमी- NDF (न्यूट्रल डिटर्जेंट फाइबर) पशु के वजन का कम से कम 1.1 से 1.2% होना चाहिए

२. हरे चारे की मात्रा में कमी-उच्च गुणवत्ता का हरा चारा पशु के वजन का कम से कम 1.4% होना चाहिए

READ MORE :  Mycotoxins : Control Measures & Their Management for Mycotoxins in Animal Feeds

३. कंसन्ट्रेट राशन/दाने के कणो का आकार अगर बहुत बारीक है तो दूध का फैट घाट सकता है ऐसा होने पर कंसन्ट्रेट और हरे चारे को अच्छी तरह मिला के खिलाये

४. अत्यधिक नॉनफाइबर कार्बोहाइड्रेट (एनएफसी) फाइबर पाचनशक्ति को कम कर सकता है, एसिटिक एसिड उत्पादन को घटाकर, दूध के फैट को कम कर सकता है

५. अत्यधिक वसा और तेल का सेवन दूध का फैट घाट सकता है

६. राशन में क्रूड प्रोटीन की कमी से ड्राई मैटर (शुष्क पदार्थ) के सेवन में कमी और फाइबर/रेशे की पाचन शक्ति में कमी से फैट घट जाता है

७. सल्फर की कमी से रूमेन के मित्र कीटाणुओ द्वारा आवश्यक अमीनो एसिड का संश्लेषण में कमी के कारण प्रोटीन की कमी से दूध के फैट में कमी

८. ऊर्जा की कमी- अर्ली लैक्टेशन में जब गाय बड़ी मात्रा में दूध का उत्पादन करते हुए अपनी ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा नहीं कर पाती हैं तब दूध का फैट काम हो जाता है

९. हीट स्ट्रेस के कारण- गर्म मौसम और हाई हुमिडीटी में, शुष्क पदार्थ/ड्राई मटर इन्टेक में कमी और परिणामस्वरूप फैट में कमी

१०. उच्च सोमेटिक सेल काउंट का होना भी फैट घटने का कारन हो सकता है

NB-

पशु आहार में अचानक बदलाव नहीं करना चाहिए। दूध दोहन के समय भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पूरा दूध निकाल लिया जाए। बछड़ा/बछिया को आखिरी का दूध न पिलाएं, क्योंकि वसा(फैट) की मात्रा आखिरी दूध में सर्वाधिक होती है। पशुपालक सोचते हैं कि हरा चारा खिलाने से दूध और उसमें वसा(फैट) की मात्रा बढ़ती है, लेकिन ऐसा नहीं है। हरे चारे से दूध तो बढ़ता है, लेकिन उसमें चर्बी कम हो जाती है। इसके विपरीत यदि सूखा चारा/ भूसा खिलाया जाए तो दूध की मात्रा घट जाती है। इसलिए दुधारू जानवर को 60% हरा चारा और 40% सूखा चारा खिलाना चाहिए। यूं तो हर पशु के दूध में वसा(फैट) की मात्रा निश्चित होती है। भैंस में 06-10% और देशी गाय के दूध में 04-05 % फैट (वसा) होता है। होलस्टन फ्रीजियन संकर नस्ल की गाय में 3.5 प्रतिशत और जर्सी गाय में 4.2 प्रतिशत फैट होता है। लेकिन पोषक पशु आहार के माध्यम से इसे बढ़ाया जा सकता है। फैट के अलावा अगर एसएनएफ की बात करें तो आमतौर पर गाय के दूध में 8.5% एसएनएफ होता है जबकि भैंस के दूध में 9.0% एसएनएफ होता है।

डॉ जितेंद्र सिंह ,पशु चिकित्सा अधिकारी ,कानपुर देहात ,उत्तर प्रदेश

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON