राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉ. वल्लभभाई कथीरिया ने किया लुवास का दौरा
पशुधन प्रहरी न्यूज़ ब्यूरो, 24 अक्टूबर 2020
आज 24 अक्तूबर 2020 को राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉ. वल्लभभाई कथीरिया ने लुवास विश्वविद्यालय का भ्रमण किया तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को संबोधित किया तथा इसके बाद अध्यक्ष महोदय ने लुवास विश्वविद्यालय के एल.पी.एम. विभाग के भैंस फार्म एवं पशु प्रजनन विभाग के गाय फार्म का दौरा किया।
पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. दिवाकर प्रकाश शर्मा ने विश्वविद्यालय की तरफ से राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉ. वल्लभभाई कथीरिया, हरियाणा गौशाला आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, केंद्रीय भैंस फार्म के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी.एस. यादव एवं डॉ. कल्याण सिंह का स्वागत किया गया। डॉ. दिवाकर शर्मा ने लुवास द्वारा गौ सेवा के कल्याण कार्यों एवं इसके द्वारा किए जा रहे अनुसंधान की जानकारी अतिथियों को दी।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को संबोधित करते हुए डॉ. कथीरिया ने अनुरोध किया की गौ पालन को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए अभी ओर अनुसंधान की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय को चाहिए कि गौ-मूत्र पर अनुसंधान करके इसके चिकित्सीय गुणों को प्रतिष्ठित करने की आवश्कयता है। हमें गाय के गौबर पर भी शौध करके इसे अधिक उपयोगी बनाना चाहिए उन्होंने वैज्ञानिकों को गाय के गौबर से बनाई गई गणेश जी की मूर्ति, दीपक तथा अन्य मुर्तिया भी दिखाई। इस अवसर पर हरियाणा गौशाला आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने भी अपने विचार रखे।
अध्यक्ष महोदय ने विश्वविद्यालय फार्म पर भ्रमण के दौरान लुवास द्वारा विकसित हरधेनु गाय की काफी प्रशंसा की। गाय फार्म परअध्यक्ष डॉ. वल्लभभाई कथीरिया व श्रवण गर्ग ने त्रिवेणी का पौधा लगाया, कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे।