वेटरनरी टेलीमेडिसिन मंच से जुड़कर पशुधन प्रहरी बने, सहायता का हाथ बढ़ाये

0
317

वेटरनरी टेलीमेडिसिन मंच से जुड़कर पशुधन प्रहरी बने, सहायता का हाथ बढ़ाये

 

पशुधन प्रहरी परिवार किसानों और पशु पालकों को बिना किसी संकोच और निःशुल्क भाव से मदद करने के लिए काम कर रही है।
हमने पशुपालन और पशुपालक भाइयो के पशुधन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए कोरोना कालखंड को देखते हुए निशुल्क वेटरनरी टेलीमेडिसिन (Veterinary Telemedicine) मंच को प्रारम्भ किया हैं। हम पशुपालक भाइयों को निःस्वार्थ भाव से सहयोग करते हैं। हमारा लक्ष्य यही हैं की भारत मे पशुधन और पशुपालक बिना किसी समस्या के रहे, जिसके लिए पशुधन प्रहरी की पूरी टीम दिन रात कोशिश कर रही हैं। हमारी इस छोटी से पहल में योगदान के लिए हम आपको स्वागत करना चाहेंगे। यदि आप एक प्रगतिशील पशुपालक है या आप पशुधन विशेषज्ञ हैं तो आप हमारे पशुपालकों को पशुधन प्रहरी टेलीमेडिसिन मंच से जुड़कर स्वेच्छा से मदद कर सकते हैं अपने अनुभव से। हमारे पशुपालक आपके द्वारा दिए हुए नंबर पर आपको कॉल करेंगे आपके सुविधा के अनुसार तथा आप उनकी समस्याओं को सुनकर अपने अनुभव के आधार पर समाधान करने का प्रयास करेंगे। आपकी यह एक छोटी सी पहल, समाज के प्रति अपना फर्ज के साथ-साथ राष्ट्रीय निर्माण में अहम योगदान निभाएगी ऐसा हमारा मानना है। पशुधन प्रहरी के इस वेटनरी टेलीमेडिसिन मंच से जुड़ने के लिए आप , अपना संक्षिप्त परिचय, फोटो ,नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस लिखकर निम्न मोबाइल नंबर 9431309542 पर व्हाट्सएप कर दीजिए या इस मेल आईडी pashudhanpraharee@gmail.com पर मेल कर दीजिए। हम आपकी इस डिटेल को अपने वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे।
पशुधन प्रहरी परिवार किसानो की तरफ से किसानो के बेहतरी लिए काम करते आ रह हैं।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  There is a need of clear-cut Guidelines on Veterinary Telemedication in India