कोरोना से लड़ने के लिए शरीर का इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु अमूल ने हल्दी दूध के बाद जारी किया अपना दो प्रोडक्ट तुलसी दूध और अदरक दूध

0
437

पशुधन प्रहरी नेटवर्क, 10 जून 2020

दूध को वैसे ही इम्युनिटी सिस्टम को मजबूती देता है, लेकिन अगर उसमें कोई औषदि मिल जाए तो फिर उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की काबलियत और अधिक हो जाती है। इसीलिए डेयरी कंपनियों में औषधीय गुणों से भरपूर दूध लॉन्च करने की होड़ मची हुई है। कोरोनाकाल में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के मकसद से अमूल (Amul) ने बुधवार को दो खास प्रॉडक्ट्स तुलसी दूध (Tulsi Milk) और अदरक दूध (Ginger doodh) को बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी मजबूत होनी चाहिए। आयुष मंत्रालय की गाइडलाइंस को देखते हुए नए प्रोडक्ट को पेश किया है। इससे पहले अप्रैल में अमूल ने हल्दी दूध और हल्‍दी लाटे को बाजार में उतारा था। अमूल ने हल्दी दूध को 200 एमएल की बोतल में लांच किया था। इसकी कीमत 30 रुपए थी। रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए गोल्डन दूध अच्छा होता है। इससे पहले मदर डेयरी ने भी इसी तरह का हल्दी दूध बाजार में उतारा था।

125 एमएल बोतल की कीमत 25 रुपये

मीडिया से बातचीत में अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी ने कहा कि ग्राहकों के बीच हल्दी दूध की मांग बढ़ने के बाद अमूल अब अदरक और तुलसी दूध को लाॅन्च की जा रही है। यह दूध पूरी तरह आयुर्वेदिक से पेय होगा। इसे हर उम्र के लोग पी सकते हैं। यह कैन और पैकेट में उपलब्ध करायी गई है। 125 एमएल वाले कैन की कीमत 25 रुपए रखी गई है।

READ MORE :  STRAY ANIMALS

अश्वगंधा और हनी दूध को लाॅन्च करने की तैयारी

आरएस सोढ़ी ने कहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे और उत्पादों को लॉन्च करेंगे जो उपभोक्ताओं के लिए प्रतिरक्षा और स्वस्थ बढ़ाने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि अमूल जल्द ही अश्वगंधा दूध, हनी दूध भी लाॅन्च करने की तैयारी में हैं। हमने शहद इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और हमारी उत्पाद विकास टीम इस पर काम कर रही है।

दिन में कम से कम एक या दो बार हल्दी वाला दूध लें

आयुष मंत्रालय के इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए हैं। इनमें से एक है गोल्डन मिल्क पीने का सुझाव। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि कितने दूध में कितनी हल्दी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दिन में कम से कम एक या दो बार हल्दी वाला दूध लें। हल्‍दी वाला दूध कहें या हल्‍दी लाटे या हल्दी दूध भारत में सदियों से लोग इसका सेवन कर रहे हैं और बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ पा रहे हैं।

मदर डेयरी भी कर चुकी है हल्दी मिल्क लांच

हाल ही में मदर डेयरी ने हल्दी मिल्क को बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे बटरस्काच फ्लेवर्ड में पेश किया है। मदर डेयरी का कहना है कि हल्दी के गुणों से भरपूर इसकी हर बोतल, दूध में एक चम्मच हल्दी के फायदे देती है। कंपनी ने इसकी कीमत 25 रुपए रखी है। यह प्रॉडक्ट मदर डेयरी के सभी बूथ और चैनल पार्टनर्स पर ग्लास बोतल पैकिंग में उपलब्ध है।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON