राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत पशु आहार एवं चारा विकास योजना- स्वरोजगार का उत्तम विकल्प
डॉ संजय कुमार मिश्र 1*एवं डॉ राकेश कुमार 2
- उप-निदेशक/सहायक नोडल अधिकारी
राष्ट्रीय पशुधन मिशन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
- उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, सीतापुर, उत्तर प्रदेश
उपरोक्त योजन्तर्गत चारा विकास में रुचि रखने वाले पशुपालकों के लिए उद्यमिता विकास के बड़े नए अवसर है। खुद अपने विकास के साथ साथ आप रोजगार सृजन में सहयोगी बनेंगे।
प्रत्येक प्रोजेक्ट की पूंजीगत लागत की 50 % सब्सिडी लाभार्थी को प्रदान की जायेगी
प्रोजेक्ट-1
यदि आपके पास 5000 वर्ग फुट भूमि है तो आप मिनी sailage इकाई स्थापित कर सकते हैं। आपको 5000 वर्ग फीट भूमि पर सेड बनाना होगा l
पूरा प्रोजेक्ट 50 लाख रुपए का होगा जिसमें ₹ 5 लाख आपको मार्जिन मनी लगानी होगी। 45 लाख रुपए आप बैंक ऋण लेंगेl 25 % कार्य पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आपको 12.5 लाख रुपये सब्सिडी की प्रथम किस्त दी जाएगी। 100% कार्य पूर्ण होने पर अवशेष धनराशि 12.5 लाख रुपये की दूसरी किस्त भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाएगी l
प्रोजेक्ट-2
यदि आपके पास 10000 वर्ग फुट भूमि है तो आप Silage/ Feed Block/ TMR बनाने की इकाई स्थापित कर सकते हैं । आपको 10000 वर्ग फीट पर सेड बनाना होगा। यह पूरी योजना 100 लाख की होगी जिसमें आपको ₹ 10 लाख मार्जिन मनी लगाना होगा। 90 लाख रुपए आप बैंक से ऋण लेंगे l 25 %कार्य पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आपको 25 लाख सब्सिडी की प्रथम किस्त दी जाएगी। 100% कार्य पूर्ण होने पर अवशेष धनराशि 25 लाख रुपये भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी की दूसरी किस्त मिलेगी।
सभी प्रोजेक्टस में प्रोजेक्ट की कुल लागत का 10% अंश लाभार्थी द्वारा वहन किया जाएगा और शेष धनराशि का बैंक द्वारा लोन कराया जाएगा l
सभी योजनाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप https://nlm.udyamimitra.in पर जाकर ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं । आवेदन से पूर्व अपना मोबाइल नंबर पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा l
आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज
- अपनी भूमि के दस्तावेज/ अपनी भूमि कम होने अथवा न होने पर रजिस्टर्ड लीज की भूमि के दस्तावेज
- सुक़र पालन का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
- पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
- आधार कार्ड ,पैन कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक का निरस्त चेक
- sailage /feed block /TMR बनानें स्थान का जियो टैग फोटोग्राफ
- भूमि का नजरी नक्शा विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि l