बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक

0
1366

बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक

भारत में दूध की पैदावार के लिए गाय और भैंस को ही प्रमुख माना जाता रहा है लेकिन अब बकरियां भी यहां दूध उत्‍पादन में अहम भूमिका निभाएंगी. गरीब की गाय कही जाने वाली बकरी अब पशुपालकों की आय का प्रमुख जरिया भी बनेगी. देश में गाय और भैंसों की उन्‍नत किस्‍म या नस्‍ल की पैदावार के लिए पहले से की जा रही आर्टिफिशियल इंसे‍मिनेशन (कृत्रिम गर्भाधान) की प्रक्रिया को अब  बकरियों में शुरू किया जा रहा है. इससे बकरियों की सबसे अच्‍छी मानी जाने वालीं बरबरी, बीटल, सिरोही, जमुनापरी, जखराना और ब्‍लैक बंगाल आदि नस्लों को बढ़ाया जाएगा. इससे न केवल देश में बकरी के दूध का उत्‍पादन बढ़ेगा बल्कि गोश्‍त की पैदावार भी बढ़ेगी.

भारत एक तरफ जहां खेती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. वहीं, दूसरी तरफ पशुपालन भी इसका महत्वपूर्ण अंग है. देश के किसानों के लिए खेती जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण पशुपालन (animal husbandry)  भी है. पशुपालन किसानों के लिए एक लाभदायक व्यवसाय है, जिसमें किसान पशुपालन कर लाखों कमा रहे हैं.

कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न बकरी की ख़ास विशेषताएं (Characteristics of Goat Born From Artificial Insemination)

  • एआइ तकनीक से उत्पन्न बकरी 1.5 लीटर दूध देती है एवं दूध में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
  • इस तकनीक से बकरी के बच्चे का वजन सामान्य बकरी के बच्चे के मुकाबले में डेढ़ गुना ज्याद होता है यानि की सामान्य बकरी के बच्चे का वजन डेढ़ किलोग्राम होता है, तो वहीं एआइ तकनीक से उत्पन्न बकरी के बच्चे का vजन तीन किलोग्राम होता है.
READ MORE :  CATTLE FAIRS OF RURAL INDIA & ITS ROLE IN SUSTAINING ANIMAL HUSBANDRY

कृत्रिम गर्भाधान के लाभ (Benefits of Artificial Insemination)

  • इस तकनीक से अच्छे नस्ल की बकरियां पैदा की जा सकती हैं.
  • अच्छे बकरे के वीर्य को उसकी मृत्यु के बाद भी प्रयोग किया जा सकता है.
  • इस विधि में धन एवं श्रम की बचत होती है, क्योंकि पशु पालकों को बकरी पालने की आवश्यकता नहीं होती.
  • इस विधि में पशुओं के प्रजनन सम्बंधित रिकार्ड रखने में आसानी होती है.
  • इस विधि में विकलांग या असहाय जानवरों का प्रयोग भी प्रजनन के लिए किया जा सकता है.
  • कृत्रिम गर्भाधान में बकरे के आकार या भार का मादा के गर्भाधान के समय कोई फर्क नहीं पड़ता.
  • कृत्रिम गर्भाधान विधि में नर से मादा तथा मादा से नर में फैलने वाले संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है.
  • इस तकनीक अच्छी नस्ल और अधिक वजन के बकर, बकरियां पैदा होंगे और उनमें मांस भी अधिक होगा.
  • इस तकनीक से अच्छे नस्ल के बकरे से 100-100 बकरियों का गर्भाधान कराया जा सकता है

बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित विशेष जानकारी के लिए आप निम्नलिखित पुस्तकों को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं:

बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान

डॉ जितेंद्र सिंह
पशुचिकित्सा अधिकारी
कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON