Ques. मेरे पालतू कुत्ते के काफी बाल झड़ते हैं, ऐसा क्यों हो रहा हैं?
Ans. पालतू कुत्ते के बालों के झड़ने के काफी सारे कारण होते हैं जैसे- कुछ नस्लों में सर्दियों में बाल बढ़ जाते है फिर बसंत के बाद झड़ने लगते हैं। परजीवियों के अलावा बैक्टीरिया और फफूँद के संक्रमण से भी बाल झड़ते हैं। पालतू को अगर संतुलित आहार नही दिया जा रहा अथवा हार्मोन्स के असंतुलन जैसे थॉयरॉइड संबंधित समस्याओं से भी बाल झड़ते हैं। किडनी, लीवर की बिमारी अथवा एलर्जी भी एक वजह हो सकती हैं। किसी भी तरह का तनाव, गर्भावस्था अथवा दुग्धपान के समय भी बाल अधिक झड़ते हैं। आनुवंशिक कारण भी इसमे शामिल हैं तो आपका वेटरनरी डॉक्टर ही तय कर पायेगा कि इनमें से कौनसा कारण हैं। वैसे तो बाल झड़ना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है फिर भी अगर अधिक बाल झड़े या आपके पालतू की त्वचा पर लाल चकते हो जाये, वह बाल चाटने और खुरचने लगे या फिर बालों का गुच्छा झड़ने से गंजापन दिखने लगे तो तुरंत वेटरनरी डॉक्टर से सलाह ले। एतिहायत के तौर पर आपको सलाह दी जाती हैं कि ज्यादा बड़े बाल हो जाने पर हेयर-कट करवा लेवे। पालतू के बालों की नियमित कंघी करें।अच्छे शैम्पू से नहलाने के बाद गिला ना रहने दे और सूखे कपड़े से पौंछ देवे। नियमित रूप से डिवार्मिंग/कृमिनाशन करवाये साथ ही प्रोटीन, मिनरल, विटामिन और फैटी एसिड युक्त संतुलित आहार जरूर देवें।