बिल्लियों में प्रजनन संबंधी जानकारियाँ
पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर
डॉ. माधुरी धुर्वे , डॉ. शशि प्रधान ,डॉ. मधू शिवहरे , डॉ. दीपिका डी. सीजर ,डॉ. सुमन संत एवं डॉ. राजेश वांद्रे
ई मेल – drmadhuridhrv8@gmail.com
बिल्लियों में मदचक्र
बिल्लियाँ एक सामाजिक प्राणी हे , इनको पालने का रुझान लोगों में बढ़ता जा रहा है । बिल्लियों में प्रजनन संबंधी कई रोचक तथ्य है । इनका योवनावस्था मे आना इनके शरीर भार पर निर्भर करता है। बिल्लियाँ सामान्यतः 2.3 से 2.5 किलो शरीर भार ग्रहण करने के उपरांत लगभग 7 से 8 महीनों मे योवनावस्था दर्शाती है। इनकी योवनावस्था मौसम तथा दिन की लंबाई व प्रकाश की उपलब्धता पर भी निर्भर करती है । जंगली बिल्लियाँ सामान्यतः लंबे दिनों मे मद चक्र दर्शाती है, यदि इन्हे 14 घंटे प्रकाश उपलब्ध कराया जाए तो यह वर्ष भर प्रजनन क्रिया दर्शाने मे सक्षम होती है। मदचक्र प्रजनन अंगों की कार्यात्मक चक्रियता होती है व मदकाल वह अवस्था जिसमें बिल्लियाँ नर बिल्ले के साथ प्रजनन के लिए तैयार होती है तथा अंडोत्सर्जन की प्रक्रिया भी इसी अवस्था में होती है ।
बिल्लियों में मदकाल के लक्षण :-
बिल्लियों में मदकाल के समय अनेकों लक्षण पाए जाते है जैसे जोर जोर से आवाज करना, अपने शरीर को सख्त जगहों पर रगड़ना, गोल घूमना, उत्तेजना, घर से बाहर जाने को आतुर होना, आगे के पैरों को नीचे की और झुकाना तथा पीछे के पैरों को फैला लेना शरीर को ठोस कर लेना व पूँछ उठाकर एक तरफ कर लेना। योनि तथा ग्रीवा से चिपचिपा द्रव स्त्रावित होना ।
बिल्लियों मे मदचक्र के चरण :-
क्र. | चरण का नाम | समय |
1. | प्रोइसट्रस | 09 दिन |
2. | इसट्रस | 09 दिन |
3. | ल्यूटिअल चरण | 02 महीने |
4. | एन इसट्रस | 05 महीने |
https://www.pashudhanpraharee.com/category/cats-care/
बिल्लियों में प्रजनन :-
बिल्लियों मे मदकाल के समय प्रजनन ( संभोग ) होता है। इनमें संभोग के समय रोने जैसा विशेष लक्षण देखा जाता है, जो कि नर बिल्ले के शिशन मे पाए जाने वाले काँटों नुमा आकृति से होने वाले दर्द के कारण होता है । संभोग के उपरांत इनमे “ रेग क्रिया” देखी जाती है, जिसमें ये एक ही जगह पर गोल घूमती है व अपनी बाह्य योनि को चाटती है। इनमे 30 से 60 मिनटों में कई बार संभोग प्रक्रिया होती है । बिल्लियों में मदकाल की समाप्ति सफल संभोग के उपरांत होती है, सफल संभोग नहीं हो पाने की अवस्था में मदकाल का समय कुछ दिनों के लिए बढ़ जाता है ।
बिल्लियों मे अंडोत्सर्जन :-
बिल्लियों में अंडोत्सर्जन के लिए संभोग क्रिया अति आवश्यक होती है । इनमें प्रेरित अंडोत्सर्जन पाया जाता है। जो कि संभोग द्वारा प्रेरित होता है ।
बिल्लियों में गर्भावस्था :-
बिल्लियों का गर्भकाल लगभग 60 दिनों का होता है । इनमें गर्भकाल की जाँच अल्ट्रासोनोग्राफी विधि द्वारा लगभग 30 दिनों में व रेडियोग्राफी विधि द्वारा 45 दिनों में की जा सकती है ।